हर महिला चाहती है कि उसकी सुन्दरता की लोग तारीफ करें। उस पर जब त्यौहाराें का मौसम छाया हो फिर तो क्या कहने। वास्तव में त्यौहाराें के अपने ही उमंग होते हैं, दिल खुशियों से सराबोर रहता है। इस खुशी में और भी निखार तब आ जाता है जब नारी का सौन्दर्य निखर उठता है। तब तो बस यही लगता है कि कैसे मेकअप करें, जिससे उसकी खूबसूरती बाकि लोगों से खास दिखे। आपकी सुन्दर दिखने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए हम आपको बता रहे हैं कि आप किस प्रकार से मेकअप करें कि त्यौहार के मौके पर जब आप श्रृंगार करके घर से बाहर जाएं तो लोग आपको देखते ही रह जाएं।
क्लींजिंग से करें शुरुआत
अच्छे मेकअप के लिए साफ और निखरी त्वचा पहली जरूरत है। इसके लिए पहले त्वचा क्लीन करें। त्वचा क्लीन करने के लिए आप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। रूई के फाहे में क्लींजिंग मिल्क लेकर अपने चेहरे, गर्दन और उसके पीछे एवं कान के आस-पास की त्वचा को भी अच्छी तरह क्लीन कर लीजिए। क्लींनिंग के बाद टोनिंग करना बेहद जरूरी हैं आप टोनिंग के लिए किसी अच्छी क्वालिटी की टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो टोनिंग के लिए मलमल के कपड़े में बर्फ डालकर चेहरे पर मल सकती हैं। अब चेहरे को 4-5 मिनट तक प्राकृतिक हवा में सूखने दें इससे स्किन टोन हो जाएगी और पसीना भी कम आएगा। अब आपकी त्वचा को माॅयश्चर की जरूरत है आप अच्छी क्वालिटी की माॅयश्चराइजर से चेहरे को हल्के-हल्के मसाज करें। अब आप मेकअप करना शुरू कर सकती हैं।

अब आई बेस की बारी
अच्छे मेकअप के लिए बेस सबसे पहली जरूरत है। इसके लिए ऐसा कीजिए कि अगर आपकी त्वचा पर कोई दाग़ या किसी प्रकार के निशान है तो आप उसे कंसीलर लगाकर कंसील कर लीजिए। यदि आंखों के पास के काले घेरे और पिगमेंटशन को छुपाना हो तो आप एक शेड डार्क कंसीलर लगाएं। अब आप टू-वे केक के स्पंज को गीलाकर लें और एकसार पूरे चेहरे पर लगाएं।
अब करें गाल-गुलाबी
यह आपकी खूबसूरती और भी सवांरने का काम करती है। ब्लशआॅंन चीक बोन पर लगाकर कान की तरफ खींचते हुए लगाएं। त्यौहारों के मौके पर ब्लशआॅंन पीच या गुलाबी अपनी स्किन के अनुसार लगा सकती हैं।
सवांरे कजरारे नैना को
आंखों का मेकअप आपके ड्रेस से मैचिंग या कॉम्प्लिमेंटिंग तो अच्छा लगता है। अगर दिन के लिए तैयार होना हो तो शेड थोड़ा लाईट लगाएं। आंखों को आकर्षक दिखाने के लिए त्यौहार के अवसर पर रेड या मैरून आईशैडो आंखों के नजदीक थोड़ा लाइट और बाहर की ओर थोड़ा डार्क लगा सकती हैं। रात के समय आप चाहें तो इसके ऊपर गोल्डन या सिल्वर कलर के स्पार्कल डस्ट भी लगा सकती हैं, इससे आंखें आकर्षक और बेहद खूबसूरत दिखेगी। आईब्रो के नीचे हाईलाइटर लगाएं, शेड्स के अनुसार हाईलाइटर गोल्डन या सिल्वर ले सकती है। अब बारी आती है आईलाइनर की, आईलाइनर लगाते समय आईलाइनर की पतली लकीर थोड़ी सी बाहर की ओर खींचें। आप चाहती हैं कि आपकी पलकें इतनी अच्छी दिखें कि देखने वाले अपलक देखते रह जाएं तो आप दिन के समय मस्कारा का सिंगल कोट लगाएं। अगर आप रात का मेकअप कर रहीं हैं तो मस्कारा का डबल कोट लगाना बेहतर रहेगा। मस्कारा वाॅटरप्रूफ लगाएं इससे पसीने से फैलेगा नहीं। आंखें बड़ी हैं तो आप काजल लगा लीजिए, आंखें प्यारी दिखेंगी। आईब्रो को सुन्दर आकार देने के लिए आप ब्लैक या ब्राउन कलर के आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर आईब्रो को बेहतर शेप दे सकती हैं।

नाजुक लब..
आपके चेहरे पर गुलाब की पंखुड़ियों की तरह होंठ हों तो आपका चेहरा मोहक एवं देखने वालों पर जादू सा असर करता है। आप चाहती हैं कि आपके होंठ भी ऐसे ही खूबसूरत दिखे तो सबसे पहले अपने होंठों को लिपलाइनर से सुन्दर सी शेप दीजिए। अगर होंठ मोटे हैं तो नैचुरल लाइन से जरा सा अंदर की तरफ लगाएं और अगर पतले हैं तो लिपलाइनर होंठ की नैचुरल लाइन से जरा सा बाहर लगाएं। अगर आप लबों को थोड़ा सेक्सी लुक देना चाहती हैं तो आप थोड़ा बाहर की ओर लिप लाईनर लगायें। दिन के समय आप चाहें तो केवल लिपग्लाॅस भी लगा सकती हैं या फिर फैशन के अनुरूप लिक्विड लिपस्टिक लगा सकती हैं। रात के समय आप ड्रेस से मैचिंग या कॉम्प्लिमेंटिंग ग्लाॅसी लिपस्टिक लगा सकती हैं। लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों के बीच टिश्यू पेपर रख कर अतिरिक्त लिपस्टिक निकाल लें फिर उस पर लिपग्लाॅस लगाएं।
बिंदिया सितारा..
माथे पर दमकती बिन्दी हो तो मेकअप में चार-चांद लग जाते हैं। आप कुमकुम से सुन्दर सी बिन्दी चाहें तो हाथों से भी बना सकती हैं। लेकिन कुछ अलग दिखने के लिए आप स्वरौस्की या बाजार में मिलने वाली डिजाइनर बिन्दी या स्टड लगा सकती हैं।
रेशमी जुल्फों का जादू
बालों को आप अपनी पसंद के अनुसार खुला, चोटी या जुड़ा बना कर रख सकती हैं। अगर आप बालों को खुला रखना चाहती हैं तो बालों में सीरम या मूज़ लगा कर ऊपर की ओर समेट कर क्लिप लगा लीजिए और थोड़ी देर बाद अपने बालों से क्लिप निकाल कर कंघी कर लीजिए, आपके बाल खूबसूरती के साथ लहरा उठेंगे । आप चाहें तो इस अवसर पर डिजाइनर हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।
