Trendy Earrings For Karwa Chauth
Karwa Chauth Saree Look

Trendy Earrings For Karva Chauth: इस साल का फेस्टिवल सीजन लगातार चल रहा है, जिसमें महिलाएं खासतौर पर करवाचौथ की तैयारियों के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं। जिसमें वे हर साल करवाचौथ के लिए एक नए और बेहतरीन लुक की तलाश में लगी रहती हैं। आप भी इस करवाचौथ पर अपनी खास साड़ी को खूबसूरत और स्टाइलिश तरीके से कैरी चाहती हैं। तो साड़ी को ग्लोइंग मेकअप और ट्रेंडी ज्वेलरी से एक्सेसराइज कर सकती हैं। आइए आज हम आपके लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड कुछ बेहतरीन इयररिंग डिजाइंस लेकर आए हैं। जिन्हें आप करवाचौथ पर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Also read: ‘द फैमिली मैन’ की प्रियामणि से सीखें परफेक्ट दिखना, शानदार है साड़ियों का कलेक्शन: Priyamani Style

करवाचौथ साड़ी लुक को खूबसूरती से कंप्लीट करेंगे सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड इयररिंग्स : Trendy Earrings For Karwa Chauth Saree Look

संजीदा शेख की लॉन्ग झुमकियां

संजय लीला भंसाली की सुपर हिट वेब सीरीज हीरामंडी में अपने अभिनय और एथेनिक लुक्स से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख ने इस साड़ी लुक को बेहद खूबसूरत लॉन्ग झुमकियों के साथ कैरी किया है। सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ इस तरह के इयररिंग्स काफी खूबसूरत लगते हैं। आप भी करवाचौथ पर सिल्क साड़ी के साथ ये झुमकियां ट्राई कर सकती हैं।

कृति सेनन के हैवी स्टड इयररिंग्स

एक्ट्रेस कृति सेनन का ये बेहद खूबसूरत लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है। इस खास लुक में फैंस को कृति के आउटफिट से ज्यादा उनकी यूनिक और ट्रेडिशनल ज्वेलरी पसंद आई है। ऐसे में आप भी करवा चौथ पर एथेनिक साड़ी के साथ खूबसूरत और ट्रेडिशनल ज्वेलरी स्टाइल करना चाहती हैं। तो कृति के हैवी स्टड इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के हैवी गोल्डन स्टड्स अधिकतर सभी साड़ियों पर सूट करते हैं।

अनन्या पांडे के ग्रीन पोल्की इयररिंग्स

बॉलीवुड की जेन जी और सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी अनन्या की तरह सुपर स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। तो इस करवाचौथ सुपर ट्रेंडी पोल्की डिजाइन इयररिंग्स साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आजकल एथेनिक आउटफिट्स के साथ डार्क ग्रीन ज्वेलरी काफी ट्रेंड कर रही है। ऐसे में आप भी अनन्या के ग्रीन पोल्की इयररिंग्स साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

आलिया भट्ट के ऑक्सिडाइज्ड झुमके

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपर स्टाइलिश अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने स्टाइलिश साड़ी लुक्स के लिए पसंद की जाती हैं। ऐसे में आलिया के इस लुक और ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत सफेद साड़ी के साथ हैवी ऑक्सिडाइज्ड झुमकियां स्टाइल की हैं। आप भी इस करवा चौथ पर लाइट शेड साड़ी स्टाइल करने वाली हैं। तो आलिया भट्ट की तरह हैवी सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग ट्राई कर सकती हैं।

दीपिका पादुकोण के झूमर इयररिंग्स

अपने ट्रेडिशनल लुक से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाली सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस लुक में बेहद खूबसूरत झूमर इयररिंग्स कैरी करती नजर आ रही हैं। इस तरह के हैवी इयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंडी हैं और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है। आप भी करवा चौथ पर साड़ी के साथ केवल इयररिंग्स स्टाइल करना चाहती हैं, तो दीपिका से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

जान्हवी कपूर की डायमंड झुमकी

अपनी खूबसूरती और जबरदस्त ट्रेडिशनल लुक्स से सोशल मीडिया पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। जान्हवी ने इस लुक में यूनिक ब्लिंगी आउटफिट के साथ सुपर ट्रेंडी और बेहद खूबसूरत डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल किया है। इस करवाचौथ आप भी साड़ी के साथ इस तरह के डायमंड इयरिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...