Hair Summer Look: गर्मी में हाय-तौबा करेंगे तो गर्मी की चुभन तेज लगेगी और सिर से पांव तक गू्रमिंग की मेहनत जीरो हो जाएगी। गर्मी सहन नहीं, इस मौसम में चिल करते हैं स्टाइल से। शुरुआत करते हैं बालों से। गर्मी आते ही आपका मूड ऑफ हो जाता है। आखिर मेहनत जो खराब हो जाती है। सब मेकअप धुल जाता है, छोटे हों या बड़े बालों में पसीना पहुंचकर हेयर स्टाइल बिगाड़ देता है और ग्रूमिंग दिखती नहीं। इतना नहीं हेड टू टो में कुछ नया करने का मन नहीं करता। ऐसे में एक-सी लुक में महीनों रहना पड़ता हैै। इस गर्मी आप हेयर डू के लिहाज से बोरिंग और डल नहीं दिखेंगे। इस गर्मियों में हेयर डू में क्या कुछ नया रहेगा। हेयर एक्सपर्ट की राय से जानते हैं इस बारे में।
कूल हेयर कलर्स

आप बालों का डल कलर रखते हैं हमेशा? इससे आप बोर हो ना हो देखने वाले जरूरी बोर हो जाते हैं। इस गर्मी आप बालों को कंप्लीट न्यू लुक दें पर्पल, मोव और एक्वा ब्लू कलर से। छोड़ दें डल, बोरिंग ब्राउन, डार्क ब्राउन, ब्लैक या बर्गंडी कलर को। इस मौसम में हेयर कलर से गर्मी को मात दें। इसमें मुफीद रहेंगे पर्पल, मोव, एक्वा ब्लू या ब्लॉन्ड कलर। ये कलर से आपकी लुक निखरेगी और खुद व दूसरों को कूल-कूल इफेक्ट देंगे। इन कूल कलर्स से आप हेयर स्ट्रैंड्स को हाईलाइट करवाएं या ग्लोबल हेयर कलरिंग। यह आपकी पसंद और बजट पर निर्भर करता है।
वेवी बॉब

गर्मी का मौसम अभी शुरू हुआ है। आने वाले समय में गर्मी बढ़ती ही जाएगी। गर्मी और चिपचिपाहट के मौसम में बालों को गर्मी के हिसाब से कूल लुक देने का तरीका है वेवी बॉब हेयर स्टाइल। अब गर्मी का मतलब यह तो नहीं कि आप बालों को क्लचर से टाइट जूड़े में बांध दें। बाहर भी इसी ‘गर्मी के क्लचर स्टाइल’ में जाएं। घर हो बाहर वेवी बॉब स्टाइल को अपनाएं। याद रखें कि आगे बढ़ने के लिए फील गुड फैक्टर का होना जरूरी है। अगली बार घर में भी यही स्टाइल करें। वेवी बॉब स्टाइल के लिए बाल शोल्डर लेंथ से वेस्ट लेंथ के होने चाहिए, तभी वेव्स दिखेंगे। बस, जरूरी है कि बाल की ट्रिमिंग हुई हो।
मेसी नॉट

कई बार कुछ समझ नहीं आता कि बालों में क्या स्टाइल करें, जो चुटकियों में हो जाए या गर्मी के मौसम में त्वचा को छूता एक बाल भी अखरता है। ऐसे में सबसे बढ़िया तरीका है रबर या क्लचर से बांध लें। अभी तक आप सोचते थे कि यह स्टाइल गर्मियों का ‘घर वाला’ स्टाइल है, इसे बाहर तो नहीं कर सकते। बता दें कि आजकल मेसी नॉट खूब चलन में हैं। इसे आप सिर के पीछे हाई राइज करें या लो राइस। दोनों ही तरीके में कानों के साइड में लॉन्ग फ्रिंजेस निकाल लें। आगे के बालों पूरे पीछे करके सिर के टॉप पर मेसी बन बनाएं या साइड व सेंटर पाॄटग करके लो राइस मेसी बन बनाएं। यह लुक अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर खूब जंचता है। इसे ताजे चमेली के फूलों से सजा भी सकती हैं। गर्मी के मौसम में चमेली या मोगरा की भीनी-भीनी महक आपको रिफ्रेकिंग फील देगी। तो अगली बार गर्मी के मौसम में आउटडोर जाए या इनडोर रहे मेसी स्टाइल जरूर करें।
साइड पार्टिंग

साइड पार्टिंग और खुले बाल हर किसी पर फबते हैं। फिर चाहे बालों की लंबाई कितनी क्यों ना हो। बता दें कि हर किसी पर जंचती है साइड पार्टिंग। गर्मी के मौसम में आपको बाहर जाना है। कुछ समझ नहीं आ रहा कैसा हेयर डू करें, जो देखने में सुंदर, बनाने में आसान और बजट फ्रेंडली भी हो, इसका जवाब है साइड पार्टिंग। साइड पार्टिंग से अलग लुक आती है, लेकिन फ्रंट के बाल खुले हों। कोशिश करें बालों का एक सेक्शन कंधे के आगे आए और दूसरा पीछे। क्यों है ना यह बजट फ्रेंडली हेयर स्टाइल। तुरंत में साइड पार्टिंग कंप्लीट लुक बदल देगी।
बैक पोनीटेल

याद कीजिए कब आपने आखिरी बार पोनीटेल बनाई थी। शायद स्कूल टाइम में। इसे बच्चों का हेयर स्टाइल नहीं मानें। बैक पोनीटेल से आप गर्मियों में भी कूल-कूल दिख सकती हैं। इसके लिए आपको ब्लो ड्राई या केराटीन ट्रीटमेंट नहीं लेना। जैसे हैं वैसे बालों की पोनीटेल बनाएं। स्लीक पोनीटेल भी अच्छी लगती है और मेसी (नेचुरल बालों) भी। इसे आप गर्मियों में गेट-टू-गेदर में कर सकती हैं। हेयर एक्सेसरीज से इसे सजा सकते हैं।
Note: गर्मियों का असर बालों पर नहीं पड़े। इसके लिए आपको आज से ही बालों की स्पेशल गर्मियों वाली केयर करनी होगी। अन्यथा बाल रूखे-सूखे, बेजान व चमकहीन लगेंगे। गर्मियों के स्पेशल हेयर केयर में शामिल करें- खूब पानी पीना, 3 सप्ताह में एक बार ट्रिमिंग, एक दिन के बाद माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश, डीप कंडिशनिंग, होममेड हेयर पैक, ड्रायर का प्रयोग नहीं करें, गीले बालों को धूप में सूखाएं और धूप में बालों को स्टोल, स्कार्फ या दुपट्टे से ढकें।
