Pastel Saree Looks For Karwa Chauth
Saree Looks For Karwa Chauth

Pastel Saree for Karva Chauth: वाइब्रेंट, बोल्ड और ब्राइट कलर्स हमेशा से ट्रेडीशनल इंडियन आउटफिट्स की शान रहे हैं। लेकिन आजकल के न्यू फैशन ट्रेंड की बात करें तो सूदिंग पेस्टल कलर्स बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आम बाजारों तक हर जगह जमकर ट्रेंड कर रहे हैं और पसंद किए जा रहे हैं। आजकल बॉलीवुड के टॉप ट्रेंड सैटर्स भी खास फॉर्मल इवेंट से लेकर फेस्टिवल लुक्स तक सभी में पेस्टल कलर्स स्टाइल करते नजर आते हैं। ऐसे में आप भी इस करवाचौथ रेड के बजाय लाइट पेस्टल कलर्स ट्राई करना चाहती हैं। तो हम आपके लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से इंस्पायर्ड कुछ बढ़िया साड़ी ऑप्शंस लेकर आए हैं। जिन्हें आप करवा चौथ पर स्टाइल कर सबसे अलग और खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

Also read: इस करवा चौथ पर जैस्मीन भसीन के ट्रेंडी वाइब्रेंट सूट देख लें इंस्पिरेशन: Jasmin Bhasin Suits For Karwa Chauth

बॉलीवुड ब्यूटीज की ये खूबसूरत पेस्टल साड़ियां हैं, करवा चौथ 2024 के लिए बेस्ट : Pastel Saree Looks For Karwa Chauth

अनन्या पांडे

ऑर्गेंजा फैब्रिक और फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन की साड़ियां आजकल सेलिब्रिटीज के बीच काफी ट्रेंड कर रही हैं। इस लुक में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फ्लोरल प्रिंटेड पेस्टल कलर की बेहद खूबसूरत ब्लिंगी साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। अनन्या का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, आप भी करवा चौथ और फेस्टिव सीजन में इसे जरूर स्टाइल कर सकती हैं।

कियारा आडवाणी

इस लुक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट आइवरी ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस करवाचौथ आप भी कियारा की तरह सिंपल और सटल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इस तरह की प्लेन साड़ी मॉडर्न ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ पल्लू पर किया गया सटल फ्लावर डिजाइन साड़ी को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे रहा है।

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की फैशन आइकॉन करीना कपूर खान अपने सुपर स्टाइलिश साड़ी लुक्स से सोशल मीडिया पर अक्सर तारीफें बटोरती नजर आती हैं। ऐसे में करीना ये इस साड़ी लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत लाइट पिंक कलर की सीक्वेंन साड़ी को सुपर हॉट डीप वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी करीना का ये लुक रीक्रिएट कर करवा चौथ पर सुपर स्टाइलिश और हॉट नजर आ सकती हैं।

श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत स्त्री यानि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने एथनिक लुक्स से अक्सर लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने बेहद खूबसूरत आसमानी रंग की प्लेन सिल्क साड़ी को स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी इस करवा चौथ पर हैवी लुक के बजाय सिंपल और सटल दिखना चाहती हैं। तो श्रद्धा का ये साड़ी लुक मॉडर्न डायमंड ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

दीया मिर्जा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस दिया मिर्जा के सभी साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किए जाते हैं। इस एथेनिक लुक की बात करें तो दीया ने बेहद खूबसूरत पिस्ता ग्रीन कलर की फ्लोरल हैंड प्रिंटेड सिल्क साड़ी को सिंपल हॉफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड कर रही हैं, जिन्हें आप कई इवेंट्स पर स्टाइल कर सकती हैं।

कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत पिंक कलर की शिफॉन साड़ी को सुपर ट्रेंडी स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। करवाचौथ पर रेड के बजाय किसी अलग रंग की वाइब्रेंट साड़ी को स्टाइल करने का सोच रही हैं। तो कृति का ये साड़ी लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह की प्लेन और वाइब्रेंट कलर साड़ी के साथ कंट्रास्ट डार्क ग्रीन
ज्वेलरी सबसे खूबसूरत लगती है। आप इस लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...