Style in Pregnancy: प्रेगनेंसी में अक्सर महिलाएं कहीं भी जाने से कतराती हैं, फिर वह चाहे कहीं घूमने की बात हो या कोई फंक्शन। यदि आप ऐसी किसी दुविधा में हैं तो इन 10 लिबास को ट्राई करे।
इन दिनों अभिनेत्री गोहर खान के मेटरनिटी वियर काफी पसंद किए जा रहे हैं, जबकि वे वेस्टर्न कपड़ों के साथ भारतीय परिधान जैसे- शरारा और गरारा भी पहन रही हैं। यदि आप भी उन्हीं ही की तरह खूबसूरत और आरामदेह कपड़े पहनकर अपनी प्रेगनेंसी को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के मैटरनिटी ड्रेसेस का चुनाव करें-
रैप ओवर टॉप

रैप ओवर टॉप पहनने में काफी आरामदेह और स्टाइलिश होते हैं, जिसे आपको साइड में टाइ करके पहनना होगा। इसकी स्लीव्ज आप अपनी सुविधानुसार ढीली-ढाली बनवा सकती हैं। अच्छी बात यह है आप इसे डिलीवरी के बाद भी पहन सकती हैं।
गाउन
आज बहुत खूबसूरत गाउन आने लगे हैं। रोजाना के लिए आप कॉटन फैब्रिक में गाउन पहन सकती हैं। यदि आप किसी फैमिली फंक्शन में जाना चाहती हैं तो अपने लिए एम्ब्रायडिड गाउन पहन सकती हैं। प्रेगनेंसी में फ्रंट ओपन गाउन सबसे ज्यादा आरामदेह रहते हैं, इन्हें आप डिलीवरी के बाद भी पहन सकती हैं क्योंकि इससे आप बेबी को फीड करा पाएंगी। गाउन में साइड स्लिट डिजाईन भी बेहद खूबसूरत दिखता और सबसे अच्छी बात यह है कि प्रेगनेंसी के समय स्लिट वाले गाउन काफी आरामदायक रहते हैं।
अनारकली सूट

यदि आप प्रेगनेंसी के दौरान किसी फैमिली फंक्शन में जाना चाहती हैं तो अंगरक्खा स्टाइल अनारकली ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो फ्रॉक स्टाइल में अनारकली बनवा सकती हैं और चाहें तो दोनों साइड से डोरी लगवा सकती हैं। इससे आप प्रेगनेंसी के समय बढ़ते साइज को लेकर परेशान नहीं होंगी। अनारकली के नीचे प्लाजो या पेंट कम्फर्टेबल रहेंगे।
मिडी ड्रेस
मिडी ड्रेस प्रेगनेंसी में काफी खूबसूरत लगती है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे पहनकर आपको किसी प्रकार का कोई झंझट महसूस नहीं होगा। अगर आप ऑफ शोल्डर मिडी में कम्फर्टेबल नहीं हैं या आप अपनी प्रेगनेंसी फ्लॉन्ट नहीं करना चाहती हैं तो इसके साथ कोई भी डेनिम या कॉटन की लॉन्ग शर्ट पहन सकती हैं।
फ्लेयर्ड इंडो वेस्टर्न ब्लाउज

अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो फ्लेयर्ड इंडो वेस्टर्न ब्लाउज पहन सकती हैं, इसमें आपकी प्रेगनेंसी छुपी रहेगी और आप काफी खूबसूरती दिखेंगी। वैसे भी इन दिनों फ्लेयर्ड इंडो वेस्टर्न ब्लाउज का ट्रेंड है।
काफ्तान टॉप
मानसून सीजन में जीन्स या जेगिंग के साथ काफ्तान टॉप पहन सकती हैं। ये आपकी बढ़ती हुई टमी को कवर करने के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा। शिफॉन और जॉर्जेट में फ्लोरल प्रिंट बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
काफ्तान

इन दिनों काफ्तान काफी ट्रेंड में है। बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी प्रेगनेंसी के दिनों में काफ्तान को पहनना काफी पसंद किया है। आप भी उनकी तरह डिजिटल और फ्लोरल प्रिंट के काफ्तान को पैंट या जीन्स के साथ पहन सकती हैं। ये आपको कम्फर्ट देने के अलावा आपकी टमी को भी कवर रखेगा।
को-ऑर्ड आउट फिट
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी प्रेगनेंसी में को-ऑर्ड ड्रेस में अकसर देखी जाती रही हैं। अपनी प्रेगनेंसी के दिनों में करीना कपूर बेहद स्टाइलिश दिखा करती थीं। आप भी करीना कपूर की तरह को-ऑर्ड ऑउटफिट में स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसमें टॉप और लोअर एक ही फैब्रिक्स का होता है। किसी भी तरह के जैकेट के साथ ट्राउजर पैंट के कॉम्बिनेशन के साथ वॄकग प्लेस, कॉर्पोरेट पार्टी का हिस्सा बन सकती हैं।
जैगिंग पैंट या ट्राउजर पैंट

अगर आप कामकाजी महिला हैं तो जॉगिंग पैंट या ट्राउजर पहन सकती हैं। इसके साथ नी लेंथ, शॉर्ट टॉप या फिर क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस सोनम कपूर इसी तरह के आउटफिट में ज्यादा दिखाईर् देती हैं।
नी लेंथ ड्रेस
मेटरनिटी के दिनों में आप कोई भी स्टाइलिश नी लेंथ ड्रेस पहन सकती हैं। इनमें वनपीस और टू पीस कोई भी विकल्प आप चुन सकती हैं। फ्रील या ए लाइन शॉर्ट गाउन, शर्ट फ्रॉक, कैपरी टॉप, स्कर्ट इत्यादि हो सकते हैं। करीना कपूर से लेकर काजल अग्रवाल तक इस तरह के फैशन ट्रेंड को फॉलो करती हैं।
कैसे हों मैटरनिटी वियर
गर्मी और बरसात के मौसम में प्रेगनेंसी के दौरान स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में अपनी ड्रेस के लिए सही फैब्रिक चुनें।
- मैटरनिटी डेज में सॉफ्ट फैब्रिक का चुनाव करें।
- गर्मी के मौसम में कॉटन, लीनिन जैसे फैब्रिक ज्यादा पहनें।
- पोलिस्टर, ब्लेंड और सिन्थेटिक कपड़ो से बचें, इनसे स्कीन पर एलर्जी होने की संभावना रहेगी।
- मानसून में नी लेंथ ड्रेस का चुनाव ज्यादा करें।
- मानसून में क्रश फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं। अचानक से बारिश में भीग जाने पर वो अजीब नहीं लगेगा।
- पेस्टल कलर्स को ज्यादा पहनें।
- पार्टी, फंक्शन या शादी में आप साड़ी को भी मल्टीपल तरीकों से स्टाइल के साथ ड्रेप कर सकती हैं।
- अगर आप अपना मैटरनिटी फोटोशूट करा रहीं हों तो आप सॉफ्ट नेट, शिफॉन, क्रेप या जॉर्जेट के लांग गाउन, ऑफ शोल्डर गाउन पहन सकती हैं।
- गर्भवती महिलाओं के लिए हर तरह के आउटफिट बाजार में मौजूद हैं, फिर चाहे वो साड़ी, पार्टी ड्रेस, योगा, जिम या ऑफिस गोइंग ही क्यों न हो, सभी पैटर्न मैटरनिटी वियर में आसानी से उपलब्ध हैैं।