Pregnancy Fashion: छोटे पर्दे की मशहूर बहु रुबीना दिलेक इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में हैं। अपने प्रेगनेंसी पीरियड में एक्ट्रेस आये दिन फैशनेबल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। रुबीना से पहले टीवी की ही बहु दिशा परमार अपनी प्रेगनेंसी के टाइम काफी फैशनेबल नजर आईं। अगर आप भी अपने प्रेगनेंसी पीरियड में स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो रुबीना दिलेक और दिशा परमार से इंस्पायर हो सकती हैं।
किसका है बेस्ट मैटरनिटी फैशन
दिशा और रुबीना दोनों ने ही इस जर्नी को खूब इंजॉय कर रही हैं। रुबीना जहां अलग-अलग लुक को तरजीह दे रही हैं, वहीं दिशा अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी कैजुअल और कुल अंदाज में सामने आयी थी। दिशा ने अपने बेबी शावर में लैवेंडर कलर की वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी जिसमें वो कमाल लग रही थी। आम दिनों में दिशा ने वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस भी पहनी है जिसमें भी वो बेबी बम्प प्लांट करती दिख रही हैं।
ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न में दिखी रुबीना
जहां दिशा ने मैटरनिटी फैशन पर चार चांद लगाये। वहीं रुबीना भी कम नहीं लग रही, और ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक में नए फैशन गोल्स दे रही हैं। जहां उन्होंने साइड स्लिट ड्रेस के बोल्ड लुक से लेकर बेबीमून पर स्वीलिंग ड्रेस में हाॅट और ग्लैमरस लुक दे रही हैं।
दिशा और रुबीना दिखी इन प्रोजेक्ट में
दिशा परमार और रुबीना दिलेक दोनों ही टीवी की हाॅट सनसेशन है। दिशा लास्ट टाइम “बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3” में नकुल मेहता के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखी थी। वहीं रुबीना ने टीवी सीरिअल से दूरी बना रखी है। पर वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं।
