pregnant lady enjoying shopping
shopping in pregnancy

Summary: प्रेग्नेंसी के दौरान पहनें ये फैशनेबल और आरामदायक कपड़े

गर्भावस्था में आरामदायक और स्टाइलिश कपड़े चुनना जरूरी है ताकि आप पूरे समय आत्मविश्वासी और खुश महसूस करें। सही मैटरनिटी वियर, फुटवियर और फैब्रिक चुनकर आप प्रेग्नेंसी में भी फैशन और कम्फर्ट का मजा ले सकती हैं।

Perfect Outfit for Pregnancy: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में कई शारीरिक और हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिससे आरामदायक कपड़ों का चुनाव और भी जरूरी हो जाता है। प्रेग्नेंसी में आराम का बहुत महत्त्व है। ऐसे में जरूरी है प्रेग्नेंट महिला अपने आप में अच्छा और आत्मविश्वासी महसूस करे। प्रेगनेंसी में भी फैशन से समझौता करने की आपको जरा भी जरूरत नहीं है, बल्कि इसकी जगह आप सही मैटरनिटी वियर चुनकर आसानी से स्टाइलिश दिख सकती हैं और पूरे दिन आराम से भी रह सकती हैं। ढीले-ढाले और सांस लेने वाले कपड़े पहनना सबसे अच्छा विकल्प है। हल्के, स्ट्रेचेबल और स्किन-फ्रेंडली कपडे का इस्तेमाल आपको आराम देगा। साथ ही,

प्रेग्नेंसी-फ्रेंडली ड्रेसेस, कुर्तियां, पलाज़ो और स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस आपके लुक को और आकर्षक बना सकती हैं। सही फुटवियर चुनना भी जरूरी है ताकि पैरों में सूजन न हो।

pregnant lady making heart on belly
pregnancy is a beautiful journey

यह ड्रेस गर्भावस्था के दौरान पहनने के लिए सबसे अच्छा और आरामदायक है। यह लंबी और हल्की ड्रेस आपके बढ़ते हुए पेट को आराम से कवर करती है और साथ ही स्टाइलिश भी दिखाती है। कॉटन या लिनन फैब्रिक की मैक्सी ड्रेस चुनें ताकि आपको पसीना कम आए और त्वचा को सांस लेने का मौका मिले।

प्रेग्नेंसी के दौरान जींस पहनना मुश्किल लगता है, लेकिन मैटरनिटी जींस इस दिक्कत को पूरी तरह से दूर कर देती है। इस तरह की जींस में खास तरह का स्ट्रेचेबल बैंड होता है जो आपके पेट पर प्रेशर डाले बिना ही फिट हो जाता है। आप इसे टी-शर्ट, टॉप या कुर्तियों के साथ पहन सकती हैं। यह आपको मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देती है।

महिलाओं के लिए कुर्ते और ट्यूनिक्स हमेशा से आरामदायक रहे हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान आप हल्के कॉटन या रेयान फैब्रिक के कुर्ते चुन सकती हैं जो न सिर्फ स्किन फ्रेंडली होते हैं बल्कि आपके हर मूवमेंट को और भी आसान बनाते हैं। इन्हें लेगिंग्स या पलाज़ो के साथ पहनें ताकि आपको पूरा दिन आराम महसूस हो।

गर्भावस्था में आरामदायक नाइटवियर पहनना बेहद जरूरी है। मैटरनिटी गाउन सॉफ्ट और स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बने होते हैं जिससे आपको रात में चैन की नींद आती है। अगर आप फीडिंग-फ्रेंडली डिज़ाइन वाले गाउन चुनेंगी तो ये आपकी डिलीवरी के बाद भी ये काम आएंगे। हल्के रंग और फूलों वाले प्रिंट गाउन आपको फ्रेश और रिलैक्स्ड फील कराएंगे।

lady in oversize outfit
pregnant lady in black outfit

अगर आप को वेस्टर्न कपडे पहनना पसंद है तो ओवरसाइज़ टी-शर्ट और टॉप आपके लिए बेस्ट रहेंगे। ये कपड़े आपके शरीर को मूवमेंट के लिए काफी जगह देते हैं और देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं। प्रिंटेड या ब्राइट कलर के ओवरसाइज़ टॉप चुनें और इन्हें मैटरनिटी लेगिंग्स या जींस के साथ मैच करें।

सिर्फ कपड़े ही नहीं, प्रेग्नेंसी में फुटवेयर का चुनाव भी ध्यान से करना चाहिए। हाई हील्स बिलकुल ना पहनें बल्कि इसकी जगह आरामदायक जूते या फ्लैट सैंडल पहनें ताकि पैरों में सूजन या दर्द न हो। आप चाहें तो हल्के दुपट्टे, स्कार्फ और मिनिमल ज्वेलरी के साथ अपने आउटफिट को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

प्रेग्नेंसी एक खास अनुभव है और इस दौरान खुद को खुश और आत्मविश्वासी महसूस करवाना बहुत जरूरी है। आरामदायक और फैशनेबल कपड़े न केवल आपको अच्छा महसूस कराते हैं बल्कि आपका मूड भी बेहतर बनाए रखते हैं। सही फैब्रिक चुन कर आप प्रेग्नेंसी में भी अपने स्टाइल को बनाए रख सकती हैं।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...