‘‘मैं अपनी पुरानी ड्रेस नहीं पहन पा रही लेकिन मुझे गर्भावस्था के वस्त्र खरीदने की हिम्मत नहीं पड़ती।”
वो जमाने चले गए जब गर्भवती महिलाएँ चोगों जैसी लम्बी पोशाकों में नौ महीने काट देती थीं। अब तो स्टाइल का जमाना है आजकल तो एक से एक खूबसूरत रंगों व नमूनों के कपड़े आ रहे हैं। अपने घर के आसपास के किसी मेटरनिटी स्टोर या किसी बड़े स्टोर के ‘मेटरनिटी कार्नर’ से अपने लिए पोशाक चुनें। तब आप सचमुच रोमांच से भर उठेंगी। अपनी खरीददारी करते समय निम्नलिखित सुझावों पर ध्यान दें :-
- अभी आपके शरीर की काफी बढ़त होनी है। ये कपड़े काफी महंगे हो सकते हैं इसलिए सोच-समझ कर ही इन्हें चुनें। बाजार जाने से पहले अपनी अलमारी खंगाल लें। हो सकता है कि कुछ काम के कपड़े वहीं से निकल आएँ। मेटरनिटी स्टोर्स में ‘प्रेगनेंसी पिलो’ भी होते हैं। कपड़े ट्राई करते समय उन्हें लगाएँ ताकि आपको अंदाजा हो जाए कि कुछ माह बाद भी वे कपड़े आपको फिट आएंगे या नहीं!
- कपड़ा किसी भी स्टोर से क्यों न लिया जाए, अगर आपको फिट आता है, तो आराम से पहनें। इस तरह काफी फालतू खर्च भी बच जाएगा। अगर आप जरूरत से ज्यादा फैशन के चक्कर में पड़ेंगी तो नुकसान ही होगा क्योंकि ‘मेटरनिटी क्लॉथ’ कुछ समय ही पहनने हैं। डिलीवरी के बाद जब बेबी फैट खत्म हो जाएगी तो आपका उन्हें देखने को भी मन नहीं करेगा।
- कपड़े ऐसे पहनें जिनसे उभार थोड़ा छिपजाए, लो-कट जींस व पैंट पहनना भी ठीक रहेगा।
- अपने अधोवस्त्रों के साथ समझौता न करें किसी अच्छे स्टोर से ऐसी ब्रा चुनें,जो आपके बढ़ते वक्षस्थल को सही आकार व सहारा दे सके। एक बार में दो से ज्यादा ब्रा न लें। जब आपके वक्ष का आकार और बढ़ जाए तो फिर नई ब्रा खरीद लें।
अगले पेज पर पढ़ें प्रेगनेंसी में दिखें सेक्सी

- वैसे तो विशेष मेटरनिटी अंडरवियर पहनना जरूरी नहीं लेकिन यदि पहनना ही चाहें तो हम आपको बता दें कि नए स्टाइलिश थांग्स और बिकनी पैंटीज़ आपके लिए हाजिर हैं। अपने साइज से थोड़ा बड़ा साइज़ लें। ये ज्यादा सेक्सी लगती है। मनपसंद रंग चुनें, बस ध्यान रखें कि कपड़ा सूती ही हो।
- अपने साथी के कपड़ों की अलमारी में झांकें। उसके कई ढीले-ढाले कपड़े आपके काम आ जाएँगे। पहले पाँच-छह महीने में तो आप मजे से उसके पैंट, टी-शर्ट,लैगिंग, शर्ट या शार्ट पहन सकती हैं। इसके बाद आपको अपने कपड़ों का इंतजाम करना होगा।
- मेटरनिटी कपड़ों के मामलों में ‘लेना व देना’, दोनों को सीखने पड़ेंगे। दूसरों के कपड़े फिट आते हों तो पहनने में कोई हर्ज नहीं है। आप उस पोशाक को अपनी सहायक सामग्री के मेल से पहनें। अपने-आप थोड़ा नयापन आ जाएगा। जो मेटरनिटी कपड़े पहनना न चाहें, उन्हें अपनी सहेलियों को दे दें। इस तरह काफी कम खर्च में ही गुजारा हो जाएगा।
- गर्भावस्था में मेटाबॉलिक दर ज्यादा होने की वजह से आपका शरीर गर्म रहता है इसलिए सूती कपड़े चुनना ही बेहतर होगा। इस तरह आप ‘हीट रैश’ से भी बच जाएँगीं। हल्के रंगों के ढीले आरामदेह कपड़े चुनें। मौसम ठंडा हो तो कई परतों में कपड़े पहनें ताकि घबराहट होने पर कपड़ों का भार हल्का किया जा सके।
ये भी पढ़ें –
14 से 26 सप्ताह के बीच महसूस होती है भ्रूण की हलचल
गर्भावस्था में उभार के साथ ऐसे दिखें पतली
प्रेगनेंसी में अपने गोल-मटोल फिगर से प्यार करें
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
