गर्भावस्था में मोटी होने के बावजूद आप पतला दिखने के कुछ तरीके अपना सकती हैं। आइए, आपको बताएँ कि ऐसा कैसे हो सकता है। 

काला रंग :- काला, नेवी ब्ल्यू, चॉकलेट या भूरे जैसे गाढ़े रंग आपके शरीर को छरहरा आकार देते हैं, फिर चाहे आपने टी-शर्ट और चोंगा पैंट ही क्यों न पहन रखी हो।

एक ही रंग का चुनाव :- पूरे शरीर पर एक जैसे रंग वाले कपड़े पहनने से भी पतली व छरहरी दिखेंगी। दो रंग वाले कपड़ों में, अक्सर सबका ध्यान उसी ओर जाएगा जहां मांस की परतें चढ़ने लगी हैं।

खड़ी धारियाँ :- जी हाँ, खड़ी धारियों वाले कपड़े पहनने से आप लंबी व पतली लगेंगी। तिरछी धारियाँ पहनने से मोटापा और भी बेडौल दिखेगा। ऐसे ही कपड़े पहनें जिनमें लंबाई में जिप, बटन या सिलाइयाँ लगी हों।

कुछ खास :- अपने शरीर के जिन अंगों को छिपाना चाहती हों उन्हें कपड़ों से ढकें जैसे सूजे हुए टखने किसी को नहीं दिखाना चाहेंगी, उन्हें आरामदायक जूतों या पैंट से ढक लें।

फिट रहें :- ऐसे कपड़े चुनें जो तंग तो न हों लेकिन पूरी तरह फिट हों लटकते हुए कंधों से आपकी ढीली-ढाली तस्वीर ही सामने आएगी। कपड़े फिट होंगे तो आप छरहरी व स्मार्ट दिखेंगी।

ये भी पढ़ें –

14 से 26 सप्ताह के बीच महसूस होती है भ्रूण की हलचल

गर्भावस्था में एनीमिया का कारण- आयरन की कमी

प्रेगनेंसी में अपने गोल-मटोल फिगर से प्यार करें

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।