प्रॉब्लम तब होती है जब लोग इन बेफिजूल के नियमों के चक्कर में अपने मूड को तांक पर रखकर वो पहनते हैं या वैसा दिखना चाहते हैं, जैसे बाकी सब हैं. लेकिन यह सही नहीं है.
फैशन आपके मूड से बनता है इसलिए रूल्स की धारणाओं को तोड़ना बहुत जरूरी हैं. हम यहां आज आपको ऐसे ही कुछ फैशन रूल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें यदि आप फॉलो न ही करें तो बेहतर है.
1. पहनिए एक से ज्यादा बोल्ड कलर
फैशन कायदे से नहीं चलता बल्कि फैशन तो वहीं है जो कायदे बदल दे. तो सबसे पहला रूल है कि फैशन के दौरान हम एक से ज्यादा बोल्ड कलर्स से बचते हैं. माना जाता है कि डार्क रंग के साथ लाइट कलर पहने. एक से ज्यादा बोल्ड कलर्स आॅड लगते हैं. पर ऐसा नहीं है. यदि आप एक ग्रीन टॉप को येलो श्रग के साथ कैरी करेंगी तो यह बाकी कलर्स से ज्यादा फबकेगा.
एक कलर ब्लॉक्ड बैग या स्टिलेटोज से भी आप स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं. बस हमें इस मामले में रंगों की मात्रा का ध्यान रखना है. यानि दो डिफरेंट यलो कलर साथ में अच्छे नहीं लगते इसलिए कोशिश करें कि जब बोल्ड कलर पहनना हो तो डिफरेंट टाइप के बोल्ड कलर यूज करें.
2. बाहर भी पहने स्पोर्ट्सवेयर
स्पोर्ट्सवेयर और जिम वेयर के लिए प्रचलित धारणा है कि यह केवल वर्कआउट के समय ही अच्छे लगते हैं. इन्हें बाहर पहनना ऐसा है जैसे हम अपनी फिटनेस का एडवटीजमेंट कर रहे हैं पर जनाब यह नुक्ता पुराना हो चुका है.
आज स्नीकर्स या स्पोर्ट्सवेयर की डिमांड इतनी ज्यादा है कि डिजाइनर्स इनमें भी वैरायटी ले आए हैं. एक कंफर्टेबल आउटफिट के लिए आप अपने स्नीकर्स को स्कर्ट्स, ट्राउजर्स को ड्रेसेज के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
3. आॅफिस का आउटफिट कोड नहीं है ट्राउजर्स
गल्र्स को लगता है कि ट्राउजर्स आॅफिस में पहनना ही बेहतर होते हैं. इसके साथ शर्ट और कोट भी कैरी किया जाए तो प्रोफेशनल लुक आता है. पर ऐसा नहीं है कि आॅफिस के बाहर जाने के लिए आपको ट्राउजर्स की जगह जींस पहन लेना चाहिए.
ट्राउजर्स कंफर्ट होते हैं इसलिए आॅफिस में पहने जाते हैं. आप चाहें तो इन्हें किसी डिनर पार्टी या छोटे-मोटे काम के लिए बाहर जाते वक्त भी पहन सकती हैं. एक हाई-वेस्ट ट्राउजर को एक क्रॉप टॉप और हाई-हील्स के साथ पेयर करें फिर देखिये किसी भी डिनर पार्टी में आप कैसे नजर आती हैं.
4. धारियों के फेर में न आएं
मोटे और दुबले लोगों के साथ समस्या है कि वे क्या पहने, कि लोग उनका फिगर नोटिस न करें. तो यहां यही सलाह दी जा सकती है कि उसके लिए तो फिगर मेंटेन करें, फैशन को नहीं. कुछ लोग कहते हैं कि लम्बी धारियों वाले कपड़ों में व्यक्ति लम्बा और पतला दिखता है. पर यह सरासर गलत है.
2012 में हुए फैशन सर्वे में डिजाइनर्स ने सलाह दी है कि लम्बी की अपेक्षा आड़ी धारियों वाले कपड़ों में व्यक्ति ज्यादा छरहरा दिखता है. यदि आउटफिट डार्क रंग के हैं या धारियां ब्लैक एंड व्हाइट से हटकर कलरफुल हैं तो ये आपके फिगर को ज्यादा निखार सकती हैं.
5. सोने—चांदी का फेर
आउट फिट के बाद बात करते हैं ज्वैलरी की. जी हां यह किसी समस्या से कम नही है कि वेस्टर्न आउट फिट के साथ कौन सी ज्वैलरी कैरी करें? कैरी करें भी तो कैसी? कहा जाता है कि सोने और चांदी के गहनों को साथ में नहीं पहनना चाहिए. ये काफी आॅड दिखते हैं.
लेकिन कई मामलों में दोनों को साथ पहनना आपको डिफरेंट लुक दे सकता है. यदि आपने गले में चांदी की चेन कैरी की है तो हाथ में सोने का ब्रेसलेट पहनने में कोई बुराई नहीं. ऐसा ही मैटल ज्वैलरी के साथ भी है. मेटल एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट देते हैं और आप पूरा एक जैसा दिखने से बच जायेंगे.
ये भी पढ़ें-
हैवी हिप्स वाली महिलाएं पहने इस तरह के आउटफिट्स
स्मार्ट लुक के लिए फॉलो करें 6 ट्रेंडी पैंट कलेक्शन
दिखना है स्टाइलिश तो चूज़ करें ये ट्रेंडी टेसल्स
इन 5 कलेक्शंस से अपनी वॉर्डरोब को बनाइए रिच
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
