‘‘अब मेरे पेट का उभार साफ दिखने लगा है, मैं सचमुच गर्भवती हूँ हालांकि हमने सोच-समझ कर यह फैसला लिया था लेकिन अब हमें डर लग रहा है।”
लगता है कि आपका मामला भी प्री-बेबीसिटर का ही है। आप जैसे कई माता-पिता गर्भावस्था में इस मानसिकता के शिकार हो जाते हैं। उन्हें अपने ही फैसले पर शक होने लगता है। जरा सोचिए न कि इस एक फैसले की वजह से आपकी पूरी जिंदगी बदलने वाली है। आप लोग कब खाएँगे, पीएँगे, सोएँगे या फिर कैसे जीएँगे, यह सब कुछ आने वाला शिशु तय करेगा। मानों आपकी लाइफ नए सिरे से प्रोग्राम होगी। कई मानसिक और शारीरिक माँगें बढ़ जाएँगी।
वैसे तो इस समय होने वाली यह घबराहट ठीक ही है। इस तरह शिशु के आने से पहले ही आप लोग मानसिक रूप से तैयार हो जाएँगे और हर तरह की चुनौती का सामना कर पाएँगे। अपने दोस्तों व सहायकों से इस बारे में बात करें ताकि वे आपके मन को तसल्ली और सहारा दे सकें। हालांकि जीवन पूरी तरह से बदल जाएगा लेकिन आपको जल्दी ही यह भी समझ आ जाएगा कि यह बदलाव बेहतरी के लिए ही था।
ये भी पढ़ें –
प्रेगनेंसी में अगर दिखना है स्टाइलिश तो अपनाएं ये 8 टिप्स
गर्भावस्था में उभार के साथ ऐसे दिखें पतली
प्रेगनेंसी में अपने गोल-मटोल फिगर से प्यार करें
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
