प्रेगनेंसी के दौरान दिखना है फैशनेबल तो, इन एक्ट्रेस से लें टिप्स: Maternity Style
Maternity Style

Maternity Style: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं अक्सर ड्रेस चुनने में काफी कंफ्यूज रहती हैं। वे अक्सर कुछ स्टाइलिश और कम्फर्टेबल पहनना पसंद करती हैं। लेकिन वे सोच में पद जाती हैं कि आखिर चुना कैसे कपड़ों को जाए। अगर आप भी प्रेगनेंसी में इस तरह की समस्या से जूझ रही हैं तो आप इन एस्ट्रेसेस के फैशन स्टाइल को अपना सकती हैं। जहां तक सेलेब्रिटीज़ की बात है उनके बेबी बम्प और उस समय उनके ड्रेसअप पर सभी का ध्यान जाता है और हो भी क्यों न? आखिर यही वो लोग हैं जो महिलाओं के ड्रेसिंग में ट्रेंड सेट करते हैं।

यह भी देखे-प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में ब्लीडिंग कितनी घातक: Bleeding in pregnancy

Maternity Style: नताशा स्टेनकोविक

Maternity Style
Natasha Maternity Style

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पार्टनर, नतासा स्टेनकोविक ने प्रेगनेंसी के दौरान सेट किए कुछ आकर्षक फैशन गोल जिसमे से एक हैं यह नीले रंग के खूबसूरत मैटरनिटी गाउन। जिसमें एक्ट्रेस काफी आकर्षक लग रही हैं। वहीं उनका ये गाउन टू बी मम्माज के लिए काफी स्पेशल भी है। ये गाउन जितना दिखने में खूबसूरत हैं इससे कही ज्यादा ये कंफर्टेबल भी है। प्रेगेंसी के दौरान आप इस तरह का गाउन आसानी से केरी कर सकती हैं। उनका ये स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

आलिया भट्ट

प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान आलिया ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स को कैरी किया था। जिसमें उनके चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा था। लुक की बात करें, तो इस फोटो में वह रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमे वह बेबी बंप हाइड करती दिख रही हैं। उनकी इस आउटफिट पर ब्लैक पोल्का डॉट प्रिंट नजर आ रहे हैं। ड्रेस में V नेकलाइन दी गई है और वेस्टलाइन पर रैप पैटर्न हैं, जिस कारण उनके साइड कर्व्स भी शो होते दिख रहे थे। वहीं इसमें थाई पोर्शन पर टायर्ड डिटेल भी नजर आ रही थी, जो इसे फज-फ्री आउटफिट बना रही थी।

बिपाशा बसु

वैसे तो बिपाशा बसु हमेशा ही अपने ड्रेसिंग स्टाइल से फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं। लेकिन अगर बात करें उनके प्रेगनेंसी पीरियड की तो तब भी बिपाशा ने एक से एक स्टाइलिश ड्रेस पहन कर कई महिलाओं को प्रेरणा दी। उन्ही ड्रेस में से एक है काफ्तान रेड ड्रेस, इस ड्रेस में V नेकलाइन के साथ टैसल्स दिए गए हैं। वहीं रेड कलर की आउटफिट पर गोल्ड फेदर प्रिंट मोटिफ्स बहुत ही बढ़िया लग रहे हैं। फुल स्लीव्स के साथ हेमलाइन पर ड्रेस का पैटर्न एसिमिट्रिकल हैं, जो उनके लुक को खूबसूरत और आरामदायक बना रहा है।

सोनम कपूर

सोनम कपूर का स्वेग हमेशा की तरह प्रेग्नेंसी में भी लाजबाव रहा। स्टाइलिश दिखने के साथ खुद को रिलैक्स कैसे रखना है, ये आप सोनम कपूर से सीखिए। सोनम कपूर प्रेग्नेंसी में भी अपने बॉस लेडी लुक से फैंस को इंप्रेस करती नजर आई। इस फोटो में देखा जा सकता है कैसे सोनम ने ब्लू कलर के लूज पैंट सूट को व्हाइट टैंक टॉप के साथ पेयर अप किया हैं। वे इस लुक में जब एक इवेंट में पहुंची थीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था ।

काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने कई फोटो शूट करवाए, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में उन्होंने वाइट कलर की मिडी ड्रेस में पहनी हुई है। जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही हैं। सफेद रंग की इस ड्रेस में डीप नेकलाइन दी गई है, जो उनके लुक में उफ्फ फैक्टर बढ़ाने का काम कर रही हैं।

इन एक्ट्रेसेस के ड्रेसिंग स्टाइल को देख कर गर्भवती महिलाएं भी टिप्स ले सकती हैं। और इस तरह से ऐसी ड्रेसेस का चयन कर सकती हैं, जो खूबसूरत होने के साथ साथ कंफर्टेबल भी रहती हैं , जिसे आसानी से केरी किया जा सकता हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...