टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
Tiger Shroff Life Journey

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक भारतीय अभिनेता है। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म ‘हीरोपंती’ से दर्शकों और क्रिटिक्स के दिल में एक अलग जगह बनाई है। टाइगर को बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ के लिए चार अवॉर्ड्स मिले थे। टाइगर अपने स्टंट्स और डांसिंग स्किल्स के कारण फैंस के बीच भी काफी पॉपुलर है। इन दिनों टाइगर अपनी आने वाली फिल्म ‘गणपत‘ को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त है, जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर कृति सेनन के साथ दिखाई देने वाली है।

TIGER SHROFF BIOGRAPHY

जन्मजय हेमन्त श्रॉफ़
2 मार्च 1990 (आयु 33)
मुंबई, महाराष्ट्र ,भारत
आवासमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
व्यवसायअभिनेता, गायक, प्रस्तुतकर्ता
कार्यकाल2014 वर्त्तमान
ऊंचाई1.75  मी॰ (5 फीट 9 इंच)[3]
माता-पिताजैकी श्रॉफ (पिता)
आयशा श्रॉफ (माता)
संबंधीजैकी श्रॉफ
Facebook@Tigershroff
Instagram@Tigershroff
Twitter@Tigershroff
Tiger Shroff Bio

टाइगर श्रॉफ पोस्ट


टाइगर श्रॉफ जीवनी

टाइगर श्रॉफ उर्फ जय हेमंत श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था। टाइगर बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे है। टाइगर की मां का नाम आयशा दत्त श्रॉफ हैं। टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत शब्बीर खान निर्देशित फिल्म ‘हीरोपंती’ से की थी। टाइगर को अपनी डेब्यू फिल्म के लिए अब तक चार अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। टाइगर ने अपने करियर में बागी, वॉर और हीरोपंती 2 जैसी फिल्मों के अलावा कई एल्बम्स में भी काम किया है, जिनमें ‘जिंदगी मैं आ रहा हूं’ और ‘चल वहां जाते हैं’ का नाम शामिल है।

Tiger Shroff Before After

टाइगर श्रॉफ फ़िल्म

वर्षफ़िल्मअन्य नोट
2014हीरोपंतीबब्लू
2016बागीरॉनी
ए फ़्लाइंग जट्टअमन/फ़्लाइंग जट्ट
2017मुन्ना माइकलमुन्ना
2018बाग़ी २रॉनी
2019स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2रोहन
वॉरखालिद
2020बाग़ी 3रॉनी
2023हीरोपंती 2बब्लु
गणपत: चैप्टर 1गणपत
Tiger Shroff Films

टाइगर श्रॉफ तस्वीरें


FAQ | टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ किसका बेटा है?

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की गिनती इंडस्ट्री के फेमस अभिनेताओं में की जाती है। वह सुपरस्टार जैकी श्रॉफ के बेटे है।

टाइगर श्रॉफ का असली नाम क्या था?

टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। घर में उन्हें टाइगर नाम से पुकारा जाता था। इसके अलावा टाइगर की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि बचपन में टाइगर लोगों को बहुत दांतों से काटते थे, जिस वजह से उनका नाम टाइगर रखा गया।


टाइगर श्रॉफ का फेवरेट हीरो कौन है?

एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने अपने पसंदीदा हीरो में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान का नाम लिया था।

टाइगर श्रॉफ की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?

साल 2024 में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म का बजट काफी बड़ा बताया जा रहा है, जिस वजह से यह टाइगर के करियर की सबसे महंगी फिल्म साबित हो सकती है।