बाॅलीवुड चेहरों की बात करें तो हर कोई उनका मुरीद होता हैै। सिर्फ बाॅलीवुड चेहरे ही नहीं बल्कि उनके हमशक्ल भी अपने चेहरे से उनकी ही पहचान बना लेते हैं। कई दफा तो इन्हें इनके नाम से ना जानकर लोग इनके हमशक्ल दिखने वाले बाॅलीवुड स्टार के ही नाम से पहचानते है। इसी तरह हमारी इंडस्ट्री मंे कई बाॅलीवुड स्टार ऐसे भी है। जिनके हमशक्ल खुद उन्हीं के बच्चें ही है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बाॅलीवुड स्टार के बारे में बताने वाले हैं। जिनके बच्चें भी हूबहू उन्हीं के तरह दिखते हैं।
जैकी श्राफ और टाइगर श्राफ

80 के दशक के अभिनेता जिनकी लड़कियां दिवानी थी। जैकी श्राफ का अलग अंदाज आज भी उनके फेंस के दिलों पर छाया हुआ है। ठीक उसी तरह उनके बेटे टाइगर श्राफ भी अपने फेंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। टाइगर श्राफ भी अपने पिता जैकी श्राफ की तरह की दिखते है। इसके अलावा टाइगर ने भी जैकी की तरह ही बाॅलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया हुआ है।
तैमूर अली खान और करीना कपूर खान
बाॅलीवुड में एंट्री के बगैर ही बाॅलीवुड के किसी बड़े स्टार से कम रुतबा नहीं है तैमूर का। बताया जाता है कि तैमूर बिल्कुल अपनी मां और बाॅलीवुड की सफल अभिनेत्री करीना कपूर की तरह ही दिखाई देते हैं।
श्रीदेवी और जाहन्वी कपूर

बाॅलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री श्रीदेवी भला कोई कैसे भूल सकता है। उनका हर एक अंदाज आज भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। भले ही आज श्रीदेवी हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी बेटी जाहन्वी कपूर बिल्कुल अपनी मां पर ही गई है।
सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान और उनके बेटे इब्राहिम अली खान के हमशक्ल होने से शायद ही कोई अंजान हो। इब्राहिम को देखने के बाद कोई भी यकिन नहीं कर पाएगा कि यह इब्राहिम है या सैफ।
शाहरुख खान और आर्यन खान

हमशक्ल दिखने की रेस में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन भी शामिल है। आर्यन भी बिल्कुल अपने पिता शाहरुख खान की तरह ही दिखते है। शक्ल के अलावा आर्यन का अंदाज भी अपने पिता शाहरुख की तरह ही हैै।
अमृता सिंह और सारा अली खान

जहां एक औरे बेटे इब्राहिम पिता सैफ अली खान की तरह दिखते है तो वहीं उनकी बेटी सारा भी हूबहू अपनी मां अमृता सिंह की तरह ही दिखाई देती है।
ऋतिक रोशन औैर राकेश रोशन

बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्माता राकेश रोशन आज भी जवां ही नजर आते हैं। उसी तरह उनके बेटे ऋतिक रोशन भी ना सिर्फ पिता राकेश रोशन की तरह दिखते हैं बल्कि वह भी दो बेटों के होने के बावजूद कम उम्र के ही नजर आते हैं।
Celebrity Beauty Tips – दीपिका की खूबसूरती का राज है उनका.
