गणपत-पार्ट 1 (Ganapath– Part 1)
Ganapath Part 1

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के फैंस के लिए अच्छी खबर हैI जल्द ही वे अपनी इस पसंदीदा जोड़ी को एक्शन थ्रिलर फिल्म गणपत-पार्ट 1 (Ganapath – Part 1) में साथ देख सकेंगेI इस फिल्म में टाइगर के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी एक्शन करते हुए नजर आने वाली हैंI इस फिल्म को मेकर्स एक नहीं बल्कि दो भागों में बनाने वाले हैं, जिसका पहला भाग दशहरा 2023 के मौके पर रिलीज होने वाला हैI यही नहीं, ये टाइगर श्रॉफ की पहली पैन इंडिया फिल्म भी बनने वाली हैI जिसे निर्माता-निर्देशक हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज करने वाले हैंI

इस फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा कि ‘ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज”I टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन इन दोनों की जोड़ी फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी साथ नजर आई थीI इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया थाI यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इन दोनों की जोड़ी इस बार बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती हैI इस फिल्म के अलावा टाइगर के पास ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म भी हैI इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगेI  

Ganapath – Part 1 Bollywood Movie

निर्देशकविकास बहल
निर्मातावासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी
अभिनेताटाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, अमिताभ बच्चन, एली एवराम, उस्मान शौकत
भाषाहिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम
रिलीज20 अक्तूबर 2023
Ganapath part 1 Bollywood Hindi Movie


गणपत-पार्ट 1 Latest Video

YouTube video
YouTube video
YouTube video

गणपत-पार्ट 1 अन्य विवरण

संगीतकारसंचित बल्हारा और अंकित बल्हारा
बैनरपूजा एंटरटेनमेंट इंडिया लिमिटेड, गुड को प्रोडक्शन
म्यूजिक कंपनीज़ी म्यूजिक
फिल्म शैलीएक्शन ड्रामा थ्रिलर
गणपत- पार्ट १ अन्य विवरण

गणपत-पार्ट 1 स्टार कास्ट

  • Tiger Shroff as Ganapath
  • Amitabh Bachchan 
  • Kriti Sanon as Jassi
  • Elli Avram as Rosie
  • Rahman
  • Adi Chugh as Jas

गणपत-पार्ट 1 वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video


गणपत-पार्ट 1 तस्वीरें

FAQ | गणपत-पार्ट 1

क्या गणपत-पार्ट 1 हिंदी फिल्म रिलीज हो गई है?

नहीं, गणपत- पार्ट 1 हिंदी फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई हैI ये फिल्म 20 अक्तूबर 2023 को रिलीज होगीI

क्या गणपत-पार्ट 1 हिंदी फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध होगी?

हाँ ! यह फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध होगी, लेकिन अभी प्लेटफ़ॉर्म विवरण की कोई पुष्टि नहीं हुई हैI

गणपत-पार्ट 1 फिल्म किसने बनाई है?

यह फिल्म विकास बहल ने बनाई हैI इससे पहले विकास, क्वीन और सुपर 30 जैसी हिट फ़िल्में दे चुके हैंI

गणपत-पार्ट 1 हिंदी के अलावा और कौन कौन सी भाषाओं में रिलीज हो रही है?

गणपत-पार्ट 1 फिल्म हिंदी भाषा के अलावा, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने वाली हैI

क्या टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का ब्रेकअप हो गया है?

ख़बरों के अनुसार टाइगर और दिशा का ब्रेकअप हो गया हैI एक्टर टाइगर श्रॉफ ने ‘कॉफी विद करण 9’ में बताया कि दिशा पाटनी केवल उनकी अच्छी दोस्त हैंI उन्होंने ये भी कहा कि वो फिलहाल सिंगल हैंI

गणपत- पार्ट 1 फिल्म का बजट क्या है?

गणपत-पार्ट 1 फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म हैI ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म 100 करोड़ रूपए की लागत में बनाई जा रही हैI