Anupam Kher on Missing Fatherhood
Anupam Kher on Missing Fatherhood

Overview: 60 की उम्र में अनुपम खेर को हुआ अपने बच्चे न होने का एहसास,

Anupam Kher ने खुलासा किया कि 60 की उम्र के बाद उन्हें महसूस हुआ कि बच्चे न होने से जीवन में एक खालीपन रह गया। उन्होंने इस पर खुलकर बात की।

Anupam Kher on Missing Fatherhood: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर बॉलीवुड के सबसे बेस्ट कपल में से एक माने जाते हैं। हाल ही में अनुपम ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बेहद इमोशनल खुलासा किया। अनुपम खेर ने यूट्यूबर राज शमनी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान ने बताया कि उनका रिश्ता हमेशा से ही मज़बूत रहा है लेकिन उन्हें अपने खुद के बच्चे न होने का अफसोस अब महसूस होता है। खासकर जब वे 60 साल के हुए। अभिनेता ने उन फैसलों और पलों पर विचार किया जिन्होंने उन्हें रुककर सोचने पर मजबूर किया।

अनुपम खेर ने 1985 में किरण खेर से शादी की थी। किरण की पहली शादी से उनका बेटा सिकंदर खेर है, जिसे अनुपम ने अपने बेटे की तरह पाला। उन्होंने हमेशा सिकंदर को ही अपनी जिंदगी में एक संतान के रूप में स्वीकार किया और कभी यह महसूस नहीं किया कि उनकी खुद की संतान नहीं है।

अनुपम खेर ने बताया कि जैसे जैसे उम्र बढ़ने लगी वैसे-वैसे ने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ी, उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने कभी किसी बच्चे को अपनी आंखों के सामने बड़ा होते नहीं देखा। उन्होंने बताया कि जब वो 60 साल की दहलीज को पार किए उन्हें पहली बार अहसास हुआ कि लाइफ में कुछ तो अधूरा रह गया। वो अनुभव मेरे पास नहीं है जब एक बच्चा गोद में खेलता है, जो धीरे-धीरे बड़ा होता है।

अनुपम ने कहा कु उन्हें हमेशा से ही बच्चों से लगाव रहा है। अनुपम खेर का फाउंडेशन बच्चों के लिए काम करता है और उन्होंने बच्चों के लिए एक टेलीविजन शो ‘से ना समथिंग टू अनुपम खेर’ भी किया था। अनुपम खेर बताता है कि वो बच्चों के साथ काम करते हैं उन्हें समझते हैं हालांकि जब किसी ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें अपने खुद के बच्चे न होने का अफसोस है या नहीं तो पहली बार अभिनेता ने सच में सोचा और कहा कि हां, है।

अनुपम ने यह भी बताया कि शुरूआती दिनों में उन्होंने और किरण ने संतान के लिए कोशिश किए थे। लेकिन किरण कंसीव नहीं कर पाईं और एक बार जब वह प्रेग्नेंट हुईं तो भी गर्भ का विकास सही तरीके से नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, “उस समय मैं अपने करियर को आगे बढ़ाने में काफी बिजी रहता था। उन दिनों हर वक्त काम में व्यस्त रहता था। मुझे लगता था कि सिकंदर, वो मेरे लिए काफी था।”

बांझपन आज के समय में कई जोड़ों के लिए एक आम लेकिन गहरी भावनात्मक चुनौती बन चुका है। भारत में करीब 10-15 प्रतिशत कपल फर्टिलिटी से जुड़ी समस्या से परेशान रहते हैं। यह केवल शारीरिक समस्या नहीं, बल्कि मानसिक  रूप से भी व्यक्ति को प्रभावित करती है। इससे जीवन में अकेलापन, तनाव और रिश्तों में दूरी आ सकती है। हालांकि, आज चिकित्सा विज्ञान ने कई समाधान जैसे IVF और अन्य तकनीकें उपलब्ध करा दिए हैं। 

किरण और अनुपम की दोस्ती उनके विवाह से पहले से थी। जब किरण अपने एक्स हसबैंड के साथ मुश्किल दौर से गुजर रही थीं और उन दिनों अनुपम भी एक टूटे रिश्ते से निकलनेे का प्रयास कर रहे थे ऐसे में दोनों एक-दूसरे का सहारा बनें। यही कारण था कि दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती गई और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

आज अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज़ की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, शुभांगी दत्त और जैकी श्रॉफ भी दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...