Tanvi The Great
Tanvi The Great

Tanvi The Great: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।फिल्मों में अलग-अलग किरदारों की भूमिका में नजर आने वाले अनुपम खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के साथ उन्होंने काम किया है और कई हिट फिल्में दी हैं। अब उन्होंने बतौर डायरेक्टर वापसी की है। अनुपम खेर दो दशक के लंबे समय के बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। ये एक्टर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे लिखने और पर्दे पर उतारने में उनको 4 साल का लंबा समय लगा है और उन्होंने सबके साथ अपने दिल के टुकड़े ‘तन्वी द ग्रेट’ की पहली झलक शेयर कर दी है।अपनी अपकमिंग फिल्म तन्वी द ग्रेट के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह बगैर पैसे इस फिल्म को बनाने का मुश्किल काम उन्होंने किया।

दरअसल, अनुपम खेर ने 2002 में “ओम जय जगदीश” फिल्म का निर्देशन किया था। अब अनुपम खेर ने अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट से निर्देशन की दुनिया में वापसी की है।फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अनुपम खेर ने अपने कंधों पर उठाई। खास बात है कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने फंडिंग के लिए किसी स्टूडियो या फाइनेंसर से संपर्क नहीं किया।हाल ही में अनुपम खेर ने अपनी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही अनुपम खेर ने फिल्म से जुड़ी खास बात भी बताई हैं।अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का पहला लुक जारी किया और लिखा, ‘मैंने तन्वी द ग्रेट फिल्म बनाने का फैसला आज से लगभग चार साल पहले लिया था और फिर चार साल लगे इसे लिखकर बनाने में। अब मेरे इस ‘दिल के टुकड़े’ को आप सबके साथ शेयर करने का वक्त आ गया है। पर धीरे धीरे। और बहुत प्यार के साथ।’ आगे अनुपम ने लिखा, ‘क्या यह एक्स्ट्राऑर्डिनरी है, क्या यह यूनीक है, क्या इसके पास कोई सुपर पावर हैं… हमें नहीं पता… हमें जो पता है कि तन्वी अलग है लेकिन कम नहीं।’ जल्द ही आएगी…

एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने बताया कि ”मैं किसी स्टूडियो के पास पैसे लेने नहीं गया, मैंने फिल्म के लिए कोई फाइनेंसर नहीं ढूंढा।” अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को अनुपम खेर स्टूडियोज के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म के टीजर में एक लड़की को जरूर दिखाया गया, लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखाया गया।

‘तन्वी द ग्रेट’ का पहला लुक तन्वी के ईर्द-गिर्द घूमता नजर आया। फिल्म के पहले लुक में सिर्फ तन्वी को फोक्स किया गया है। तन्वी एक ऐसा किरदार है, जो अपनी मासूमियत, सपने, उम्मीद और दयालुता को दर्शाती है। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एमएस कीरवानी ने दिया है। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म विकास के सहयोग से बनाया गया है।

बता दें, तन्वी द ग्रेट एक ऐसी कहानी है जो संघर्ष, हिम्मत और आत्मविश्वास की मिसाल पेश करती है। फिल्म की कहानी में एक ऐसे किरदार की जद्दोजहद को दिखाया गया है, जो अपनी राह पर अकेले चलता है और तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करता है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...