The trailer of the film created a stir
Tanvi The Great Trailer

Summary: अनुपम खेर की निर्देशन में वापसी, 'तन्वी द ग्रेट' में दिखी हौसले की मिसाल

अनुपम खेर की निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें शुभांगी दत्त एक ऑटिस्टिक लड़की की प्रेरणादायक भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी और साहस, संघर्ष और सपनों की उड़ान की कहानी कहती है।

Tanvi The Great Trailer: इन दिनों अभिनेता अनुपम खेर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। एक्टर 23 साल बाद इस फिल्म के जरिए निर्देशन की दुनिया में कमबैक कर रहे हैं। फैंस अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका फाइनली ट्रेलर रिलीज हो गया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा गया है। ‘तन्वी द ग्रेट’ के ट्रेलर में उस लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसे ऑटिज्म है, पर वो इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखती है। फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।

दरअसल, आज यानी 30 जून को ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। 3 मिनट के ट्रेलर में तन्वी की कहानी पता लग गई है। ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही बवाल मचा दिया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है हर-भरे पहाड़ों से। तन्वी उत्तराखंड के लैंसडाउन जा रही है। गढ़वाल राइफ्स के कैंट एरिया में तन्वी को नई उड़ान मिलेगी। फिल्म में अनुपम खेर तन्वी के दादा के किरदार में हैं, जो कर्नल रह चुके हैं। ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और बोमन ईरानी की भी शुरुआत में एंट्री हो गई।

अनुपम खेर बड़े पर्दे पर उस लड़की की कहानी दिखाएंगे, जिसे ऑटिज्म है। यह लड़की न हार मानती है, न रुकती है। पर लोगों के लिए जानना जरूरी है कि ऑटिज्म आखिर है क्या? दरअसल ऑटिज्म एक स्पेक्ट्रम है. यानी जिसे ऑटिज्म होता, वो हर शख्स अलग होता है। यह एक डिसऑर्डर है, जिसका असर नर्वस सिस्टम पर होता है, पर इसके बावजूद तन्वी उससे कैसे लड़ी, दिखाया गया है। इस ट्रेलर की सबसे खास बात है तन्वी का रोल करने वाली शुभांगी, जो हर किसी पर भारी है, नो ड्रामा, नो ओवर एक्टिंग… बस खूबसूरती से एक्टिंग की है। तन्वी की कहानी में असली मोड तब आया, जब वो गढ़वाल राइफल मैमोरियल डे सेरेमनी में पहुंचती हैं। उसका सवाल था- ”मेरे पापा भी वर्दी पहनते थे, मुझे लगता है वो भी बहादुर हैं”, उनको कुछ क्यों नहीं मिला” खुद से नाराज तन्वी पापा के सपने को पूरा करना चाहती हैं, पर कुछ अधूरा हैऔर दादा बने अनुपम खेर को कहती हैं- मैं इंडियन आर्मी को ज्वाइन करूंगी।

ट्रेलर में तन्वी और दूसरे एक्टर्स के डायलॉग दिल जीतने वाले हैं। जहां वो कहती हैं- ”मैं अलग हूं, पर कम नहीं हूं.” वहीं जब उसे कहा जाता है कि ”आर्मी में चीते जैसा भागना होता है, यह बत्तख की तरह भागती है. तो वो प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ बोलती हैं- आप सिखाएंगे मुझे चीते की तरह भागना”. शुभांगी के अलावा इस फिल्म में अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, इयान ग्लेन, जैसे सितारे हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हो चुका है। इसके अलावा न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म का प्रीमियर हो चुका है।

वहीं यह फिल्म 18 जुलाई को थिएटर्स में आएगी। यह फिल्म 21 वर्षीय तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर का शिकार है। फैंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार का रहे हैं। तन्वी अपने साहस और हौसले के दम पर सबको चौंका देती है। फिल्म में मुख्य भूमिका शुभांगी दत्त अदा कर रही हैं। यह शुभांगी की पहली फिल्म है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...