Three stylish sheer embroidered blouse designs.
Image Courtesy: Couple Birds

Summary: स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन्स से साड़ी लुक में नयापन

साड़ी के लुक को खास बनाने के लिए शोल्डर स्ट्रैप, पफ स्लीव, रफल और फ्लावर कट जैसी ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन्स आजकल काफी पसंद की जा रही हैं। ये डिज़ाइन्स ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न स्टाइल जोड़ती हैं।

Blouse Sleeve Neckline Design: साड़ी पहनने से पहले सबसे बड़ी चिंता होती है कि उसका ब्लाउज कैसा हो। क्योंकि साड़ी जितनी खूबसूरत हो, अगर ब्लाउज उसमें जान न डाले तो लुक अधूरा सा लगता है।

अगर आप भी ब्लाउज सिलवाने जा रही हैं और चाहती हैं कि आपका लुक ट्रेडिशनल के साथ-साथ थोड़ा मॉडर्न और यूनिक भी लगे, तो आपको चाहिए कुछ हटके नेकलाइन और स्लीव डिज़ाइन्स। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइन के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका टेलर भी कहेगा, “ये तो वाकई खास है”

ट्राई करें ये फैंसी नेकलाइन और स्लीव्स

Blouse Sleeve Neckline-Yellow saree with ruffle strap blouse, back view.
Image Courtesy: Monri

अगर आप अपने ब्लाउज को थोड़ा बोल्ड और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो शोल्डर स्ट्रैप स्टाइल जरूर ट्राय करें। यह डिज़ाइन कंधों पर हल्के स्ट्रैप्स के साथ आता है जो आमतौर पर स्लीवलेस ब्लाउज का ही एक फैंसी वर्जन होता है। यह स्टाइल सिंपल साड़ियों के साथ खासकर बहुत अच्छा लगता है और आपके पूरे आउटफिट को डिजाइनर लुक देता है। ये उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो हटकर कुछ पहनना चाहती हैं लेकिन बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट भी नहीं करना चाहतीं।

White sheer pearl-studded blouse, back view.
Image Courtesy: House of blouse

बैकलेस ब्लाउज देखने में जितने अच्छे लगते हैं, पहनने में उतने ही कम्फर्टेबल नहीं होते। ऐसे में एक बढ़िया विकल्प है, शियर फैब्रिक से बना बैक डिज़ाइन। इस डिज़ाइन में ब्लाउज की पीठ पर ट्रांसपेरेंट नेट या ऑर्गेंजा फैब्रिक लगाया जाता है, जिससे लुक भी क्लासी मिलता है और आप सहज भी महसूस करती हैं। यह डिज़ाइन शादी या पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है।

अगर आप थोड़ी स्लिम हैं और साड़ी के साथ रॉयल टच लाना चाहती हैं, तो लॉन्ग पफ स्लीव ट्राय करें। खासकर शियर फैब्रिक से बनी ये स्लीव्स देखने में काफी ग्रेसफुल लगती हैं। आप इनके एंड्स पर जरी बॉर्डर या लेस लगवाकर एक शानदार कफ डिज़ाइन भी बना सकती हैं। यह डिज़ाइन ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ बेहद रॉयल लुक देता है।

अगर आप अपनी साड़ी को विंटेज टच देना चाहती हैं, तो पीटर पैन कॉलर नेकलाइन आपके लिए बेस्ट चॉइस है। ये डिज़ाइन आजकल फिल्मों में भी खूब देखने को मिल रही है, जैसे कि मृणाल ठाकुर ने फिल्म सीतारामम में पहनी थी। ये स्टाइल बेहद एलिगेंट और क्यूट लुक देता है और कॉटन या प्रिंटेड साड़ियों के साथ खासकर बहुत जंचता है।

Newspaper print blouse with ruffle sleeves, front and back view.
Image Courtesy: Blouse Designs

अगर आपकी बाजुएं थोड़ी मोटी हैं लेकिन आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, तो रफल स्लीव्स आपकी समस्या का स्टाइलिश समाधान हो सकती हैं। शोल्डर पर हल्के रफल्स लगाने से बाजुओं का चौड़ापन कम दिखता है और साथ ही स्लीवलेस का लुक भी बना रहता है। यह डिज़ाइन खासतौर पर फ्लोरल या नेट साड़ियों के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है।

जब साड़ी हो सिल्क की, तो ब्लाउज भी कुछ रॉयल होना चाहिए। डबल शेप फ्लावर कट स्लीव डिज़ाइन में ब्लाउज की बाजुओं को फूल जैसी कटिंग दी जाती है, जिससे यह बहुत ही डिफरेंट और ट्रेंडी लुक देता है। यह डिज़ाइन खासतौर पर शादी और पारंपरिक कार्यक्रमों में खूब सराहा जाता है।

Sleeveless blouse with layered ruffle flower-cut sleeves.
Image Courtesy: Go unique

स्वीटहार्ट नेकलाइन वैसे तो काफी कॉमन हो चुकी है, लेकिन आप चाहें तो इसमें थोड़ा ट्विस्ट डाल सकती हैं। इस डिज़ाइन में फ्रंट से नेक को ‘A शेप’ में डिजाइन किया जाता है और साथ ही इसमें फ्लोरल कट डिटेलिंग जोड़ी जाती है। यह डिज़ाइन आपके ब्लाउज को न सिर्फ स्टाइलिश बनाता है, बल्कि उसमें एक रोमांटिक और फेमिनिन टच भी लाता है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...