Stylish Blouse: शादी में दुल्हन पर हर किसी का ध्यान होता है। ऐसे में दुल्हन कि छोटी से छोटी चीजे भी लोगों की नजर में रहती है। आपके ब्लाउज के डिजाइन को भी अच्छे से देखा जाता है। शादी में आपके स्टाइलिश लहंगे के साथ आपका स्टाइलिश ब्लाउज भी काफी मायने रखता है। ऐसे में ब्लाउज के डिजाइन्स पर भी ध्यान देना चाहिए। ड्रेस में कमी सारे उत्साह को ठंडा कर देती है। यह भी संभव है कि पूरी ड्रेस बहुत अच्छी है। लेकिन सिर्फ ब्लाउज की वजह से सारा खेल बिगड़ गया। ब्लाउज की डिजाइन्स तय करने के पहले ये जानना जरुरी है कि ब्लाउज का मटेरियल कैसा हो। ज्यादातर दुल्हन के ब्लाउज क्रेप, रेशम, मखमल और जरी वाले ही मटेरियल के होते हैं। ब्लाउज आपके लहंगे से मैच करता हुआ ही लें।
स्ट्रेपी ब्लाउज

दुबली पतली लड़कियों के लिए स्ट्रेपी ब्लाउज बेहतर ऑप्शन है। स्ट्रेपी ब्लाउज लड़कियों को बहुत यंग लुक देते हैं। अगर आप शादी में जॉर्जेट कि साड़ी पहन रही है तो आपके ऊपर यह ब्लाउज काफी अच्छा लगेगा। शादी की किसी रस्म में दुल्हन भी इसे पहन सकती है। यह ब्लाउज आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।
पफ स्लीव्स

एक समय पर पफ स्लीव्स की ब्लाउज काफी चलते थे। अब एक बार फिर पफ स्लीव्स के ब्लाउज को काफी पसंद किया जाने लगा है। दुल्हन भी इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज पहनना पसंद करती है। यदि किसी दुल्हन की हाइट कम है तो वो इस तरह के ब्लाउज पहन सकती है। इससे आप और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आने लगती है।
लॉन्ग नेट स्लीव्स

इन दिनों लॉन्ग नेट स्लीव्स के ब्लाउज भी लड़कियों की पहली पसंद बने हुए है। यह लेटेस्ट ब्राइडल ब्लाउज पैटर्न है। इसे वैसे हर कोई कैरी कर सकता है। इसके साथ ही आप अपने स्लीवलेस ब्लाउज में भी नेट की बांह लगवा सकती हैं। इससे आपका ब्लाउज और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दे सकता है।
इल्यूजन नेकलाइन

न्यू एज की दुल्हनें इल्यूजन नेकलाइन के ब्लाउज भी पहनना काफी पसंद कर रही हैं। इस तरह के ब्लाउज में ब्लाउज की इस डिजाईन में फुल फेब्रिक और बाकी नेट या मखमल का कपड़ा होता है। लड़कियों पर इस तरह के ब्लाउज भी काफी सुंदर लगते है, साथ ही यह उन्हें स्टाइलिश लुक भी देता है।
एम्बेलिश्ड ब्लाउज

अगर आप स्टाइलिश लुक कैरी करना पसंद करती है तो आपके लिए एम्बेलिश्ड ब्लाउज सबसे बेस्ट है। ब्लाउज की यह नई डिजाइन आपके लुक को बिलकुल बदल देगी। एम्बेलिश्ड ब्लाउज बहुत स्टाइलिश और चमकदार लगते हैं। इसके फेब्रिक में मोती से सुन्दर वर्क किया होता है। यंग एज की लड़कियां इस तरह के ब्लाउज को पहनना ज्यादा पसंद करती है।