Sleeves Design: शादी का सीजन चल रहा है। बदलते साल के साथ ट्रेंड और स्टाइल में भी बदलाव आता ही है। ऐसे में आप भी चलन के हिसाब से सजना-संवरना चाहेंगी। अगर आपकी शादी होने वाली है तो आपकी कोशिश होगी की ट्रेंड के हिसाब से ही शादी के दिन तैयार हों। नई दुल्हन के लिए शादी का दिन और बाद के दिन बहुत मायने रखते हैं। इस समय उसकी हर एक छोटी से छोटी चीज पर ध्यान दिया जाता है। खासकर उसके पहनावे को लेकर। ऐसे में हम आपके लिए दुल्हन के ब्लाउज के कुछ ट्रेंडी कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपको शादी के बाद बहुत काम आने वाले हैं-
1. ट्रांसपैरेंट स्लीव्स

आपने ट्रांसपेरंट स्लीव्स के ब्लाउज ज्यादातर टीवी सीरियल की बहूओं को पहने देखा होगा। अगर आप भी एलीगेंट तरीके से स्किन शो करना चाहती हैं तो ट्रांसपेरंट स्लीव्स वाले ब्लाउज़ को अपने लहंगे और साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
2. बेल स्लीव्स

आप भी अपने लुक्स में हर बार कुछ नयापन देखना पसंद करती है और अगर आपको नए-नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो ब्लाउज़ में इस स्टाइल की स्लीव्स ट्राई करें। यह ट्रैंड काफी हटके है जिसे ब्राइड्स इस मौसम में ट्राई कर सकती है। इससे आपका डिफरैंट ही नहीं बल्कि स्टाइलिश लूक लगेगा और यह काफी कम्फर्टेबल भी रहेंगी।
3. कोल्ड शोल्डर

नए ट्रेंड्स की बात करें तो इन दिनों कोल्ड शोल्डर का ट्रैंड काफी जोरो-शोरो पर है। वैसे तो इस तरह की स्लीव्स का यह तरीका करीब 90 के दश्क का है जो अब फिर ट्रैंड में छाया हुआ है। इन्हें पिक-ए-बो शोल्डर भी कहा जाता है। इसमें कंधे पर थोड़ा सा कट लगा होता है। ये स्लीव्स आपको इंडियन ड्रेंस में वेस्टर्न लुक देने के लिए काफी है।
4. लेस स्लीव्स

कई लड़कियों को इस तरह के लेस स्लीव्स वाले ब्लाउज़ भी काफी पसंद आते हैं। फ्लेटर्रिंग लेस वाली स्लीव्स ब्राइड्स को ग्लैमरस लुक देगी। इस तरह के स्लीव्स वाले ब्लाउज़ में आप बेफ्रिक होकर स्किन शो कर सकती हैं साथ ही ये शादी के हिसाब से ट्रेंडी भी लगेंगे।
5. टॉप स्टाइल

इन दिनों साड़ी के साथ टॉप स्टाइल के ब्लाज पहनने का भी काफी क्रेज है। अगर आप भी टॉप स्टाइल ब्लाउज बनवा रही हैं तो कंगना के इस टॉप स्टाइल ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन को कंगना ने साड़ी के साथ पहना है। लेकिन आप इसे एथनिक स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं।
6. पफ्ड एंड फ्रिल स्लीव्स

फ्रिल को लेकर तो शायद ही कुछ कहने की जरुरत है। लड़कियों पर फ्रिल का क्रेज इतना है कि अब तो लगभग हर तरह की ड्रेस में फ्रिल आपको देखने मिल ही जाएगा। तो फिर ऐसे में अब स्लीव्स को कैसे छोड़ सकते हैं। इस फ्रिल्ड ब्लाउज को आप साड़ी के साथ ही पहने। वहीं सिर्फ स्लीव्स पर डिजाइन रहने दें अगर आप गले पर भी कोई डिजाइन करवाती हैं तो ये बहुत ओवर लगेगा।
7. नेट स्लीव्स

नेट को लड़कियां काफी समय से पसंद करती आ रही हैं। आज भी नेट स्लीव्स के लिए लड़कियां दिवानी है। ब्लाउज में इस तरह की डबल लेयर स्लीव्स बेहद खूबसूरत लगती है। आप अपने ब्लाउज की मैचिंग से नेट को डाई करवा सकते हैं। ये सच में आपको स्टाइलिश लुक देगा।
8. फ्रंट वी

कंगना के इस तरह के ब्लाउज लहंगा और स्कर्ट दोनों पर ही अच्छे लगते हैं। वी नेक से आपकी स्लीव्स अलग ही उठावदार नजर आती है। अगर आपको फ्रंट से ज्यादा डीप ब्लाउज़ नहीं पहनना है तो आप अपने टेलर से कहकर अपने कंफर्ट के हिसाब से बनवा सकते हैं।
9. फुल स्लीव्स

इन दिनों फुल स्लीव्स ब्लाउज़ एक बार फिर से फैशन में हैं। आप जब फुल स्लीवस बनवाएं तो इसे अलग कपड़ा लेकर बनवा सकते हैं। ये भी काफी सिंपल और अच्छे लगते हैं। इसके लिए आपको अपनी फिटिंग का खास ध्यान देना होता है।
10. वन शोल्डर स्लीव्स

आजकल वन शोल्डर स्लीव्स के ब्लाउज़ काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप किसी भी डिजाइनर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज को ही देख लीजिए इसे काफी सिंपल फैब्रिक से बनाया गया है। इसे आप लहंगे के साथ अपने संगीत फंक्शन में भी पहन सकती है।
