Hair Hacks: कहा जाता है कि चेहरे की खूबसूरती बालों से ही आती है। अगर आपके बाल बेजान और पतले हैं तो आपकी खूबसूरती घट जाती है वहीं अगर आपके बाल घने और बाउंसी हैं तो आपके चेहरे की रौनक 10 गुना बढ़ जाती है। दिन-ब-दिन पतले होते बालों की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान है। लोगों को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह अपने बालों पर ध्यान दें। बिजी शेड्यूल के कारण लोग अपने बालों की केयर नहीं कर पाते और यह फिर धीरे-धीरे झड़ कर पतले होते जाते हैं।
आप अक्सर यह सोचते होंगे कि पहले जमाने के लोगों के बाल इतने घने और लंबे कैसे होते थे? और इसके पीछे का सीक्रेट है कि पहले लोग अपने बालों की सबसे ज्यादा केयर करते थे। वही आज ज्यादातर लोगों के बाल पतले और बेजान दिखते हैं। पतले बालों में हेयर स्टाइल बनाना भी मुश्किल होता है और इन्हें खुला रखने पर भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी अपने पतले बालों से परेशान हैं और अपने बालों को तुरंत ही घना दिखाना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। आज हम आपको ऐसे तीन हैक्स बताने जा रहे हैं जिससे आप तुरंत ही अपने बालों को घना और मोटा दिखा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन हैक्स के बारे में:
उल्टी कंघी करें

पतले बालों को तुरंत घना और बाउंसी दिखाना है तो यह हैक आपके लिए सबसे आसान है। अपने बालों को घना दिखाने के लिए आपको सिर्फ बालों को उल्टा कॉम्ब करना है। हम अपने बालों को हमेशा आगे से पीछे की तरफ कंगी करते हैं लेकिन जब बालों को घना और बाउंसी दिखाना हो तो आप अपने सारे बालों को आगे की तरफ झुकाए और सामने से गिला कर ले। इसके बाद पीछे से आगे की तरफ बालों में कंघी करें। यह करने के बाद आप अपने बालों को स्टाइल करें और तुरंत ही आपको इसमें फर्क दिखेगा। आपको बता दें कि ब्यूटी एक्सपर्ट भी इस हैक को अपनाते हैं। दुल्हन को तैयार करना हो या किसी नार्मल पार्टी के लिए तैयार होना हो आप इस हैक को ट्राई कर सकते हैं।
हेयर स्प्रे का करें उपयोग

अगर आप पहला हैक नहीं ट्राई करना चाहते और इसको थोड़ा और आसान बनाना चाहते हैं तो आप हेयर स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर स्प्रे आपको किसी भी ब्यूटी स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इस हैक को ट्राई करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को बीच से मांग निकालकर अलग अलग कर लें। इसके बाद अपने बालों को चुटकी से पकड़े और जड़ में हेयर स्प्रे करें। आपको अपने पूरे बालों पर ऐसे ही हेयर स्प्रे करना है। इस हैक को करते समय ही आपको समझ आ जाएगा कि आपके बाल घने दिख रहे हैं। अपने पूरे बालों में हेयर स्प्रे करने के बाद आप हेयर स्टाइल करें। यह हैक बेहद आसान है बस इसके लिए आपको हेयर स्प्रे की जरूरत पड़ेगी।
चेंज करें मांग

हमारा तीसरा हैक बालों को बाउंसी दिखाने के लिए यह है कि आपको अपनी मांग चेंज करनी होगी। यानी अगर आप सालों से बीच की मांग निकाल रहे हैं तो आप साइड मांग निकाले। दरअसल बालों को एक ही स्टाइल में रखने से भी आपके बाल बेजान दिखने लगते हैं। अगर आप इस में बदलाव लाकर देखें तो आप अपने बालों को बाउंसी बना सकती हैं। अपने बालों को घना दिखाने के लिए सर के लेफ्ट साइड से मांग निकाले। अगर आप लेफ्ट से निकालते हैं तो इसे चेंज कर राइट साइड से करें। यह एक बेहद सरल और इफेक्टिव है। इसको करने के बाद आप तुरंत ही देखेंगे कि आपके बाल घने दिख रहे हैं।

अगर आपको खुले बाल रखना ज्यादा पसंद है लेकिन खुले बालों में आपके बाल घने नहीं दिखते हैं तो आप इस हैक को ट्राई कर सकती हैं। इस हैक को ट्राई करने से पहले अपने बालों को धो लें और फिर सुखा लें। इसके बाद आप जिस तरफ से मांग निकालते हैं उसकी उल्टी तरफ से मांग निकालें। आप देखेंगे कि आपके बाल बाउंसी दिख रहे हैं।