पतले बालों को घना बनाने के लिए आजमाएं ये देसी हैक्स, रोजाना फॉलो करें ये स्टेप्स, बालों होंगे मोटे-मोटे: Adding Volume to Thin Hair
Adding Volume to Thin Hair

Overview: पतले बालों को घना बनाने के लिए क्या करें?

How can I thicken my thin fine hair: अगर बालों की सही से केयर ना की जाए, तो इससे बालों से जुड़ी दिक्कतें शुरु हो जाती हैं। मोटे और घने बाल देखने में सुंदर लगते हैं, लेकिन आजकल के गलत लाइफस्टाइल की वजह से बालों का झड़ना एक बड़ी समस्या बन चुका है। लगभग हर दूसरा शख्स बालों के झड़ने और पतले बालों की समस्या से जूझ रहा है।

Adding Volume To Thin Hair: अगर बालों की सही से केयर ना की जाए, तो इससे बालों से जुड़ी दिक्कतें शुरु हो जाती हैं। मोटे और घने बाल देखने में सुंदर लगते हैं, लेकिन आजकल के गलत लाइफस्टाइल की वजह से बालों का झड़ना एक बड़ी समस्या बन चुका है। लगभग हर दूसरा शख्स बालों के झड़ने और पतले बालों की समस्या से जूझ रहा है।

अगर आपके बाल भी पतले हैं और आप उन्हें घना बनाना चाहते हैं, तो आपको रोजाना अपने हेयर केयर में कुछ एक्ट्रा स्टेप्स एड करने चाहिए। इससे आपके पतले बाल मोटे होंगे और जड़ों से नए बाल उगना शुरू होंगे। आइए जानें बालों को घना कैसे बनाएं?

Also read:बालों को शाइन होगी डबल, आजमा लें ये 6 स्टेप्स Guide रुटीन, हर कोई पूछेगा बालों की शाइन का सीक्रेट: Get Shiny Hair

स्टेप 1 शैंपू और कंडीशनर का करें इस्तेमाल

पतले बालों को घना बनाने के लिए वॉल्यूमाइज़िंग या थिकनिंग लेबल वाले शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। विशेष फॉर्मूलेशन वाले प्रोडक्ट्स से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। घने बालों का सपना देखने वाले लोगों को करी पत्ता वाले शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। हफ्ते में केवल 2 बार ही हेयर वॉश करें। ज्यादा हेयरवॉश बालों को डैमेज करता है।

स्टेप 2 जड़ों पर कंडीशनर कभी ना लगाएं

Adding Volume to Thin Hair-Never apply conditioner on the roots
Never apply conditioner on the roots

बहुत से लोग बालों की जड़ों पर भी कंडीशनर लगाने की गलती करते हैं। आपको ये गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। इससे बाल जड़ से कमजोर हो सकते हैं। ऐसे में बालों को हाइड्रेट करने वाले कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें।

स्टेप 3 मोटे दांतों वाली कंघी यूज करें

हमेशा बालों पर मोटे दांतों वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें। इससे बाल टूटते कम हैं। बाल कम टूटेंगे, तभी उनमें वॉल्यूम आएगा। इसके लिए हमेशा एक सॉफ्ट दांतों वाली कंघी यूज करें।

स्टेप 4 स्कैल्प की मसाज करें

scalp massage
Do scalp massage with rose oil

नए बालों की रिग्रोथ के लिए स्कैल्प की मसाज करना बहुत ही जरूरी है। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और ऑक्सीजन सही मात्रा में पहुंच पाता है। इससे जड़ों से नए बाल उगने में मदद मिलती है

स्टेप 5 बालों को उल्टा करके सुखाएं

बालों को सुखाते हुए हमेशा उन्हें उल्टा करके सुखाएं। इससे बाल सूखने पर ज्यादा घने नजर आते हैं। इंस्टेंट वॉल्यूम एड करने के लिए आप इस ट्रि्क को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप 6 वॉल्यूमाइजिंग हेयर कट करवाएं

Get a volumizing haircut
Get a volumizing haircut

लेयर्ड हेयर पतले बालों को भी घना दिखाने में मदद करते हैं। इसके अलावा पतले बाल वाले लोगों को ब्लंट कट करवाने से बचना चाहिए। इससे बाल और पतले नजर आते हैं।

स्टेप 7 अंडे का पैक लगाएं

मजबूत और घने बालों के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे में प्रोटीन होता है, जो बालों के लिए बहुत ही जरूर माना जाता है। इसे फोड़कर बालों पर सीधे 20 मिनट के लिए लगाएं और एक जेंटल शैंपू और कंडीशनर से बालों को धो लें। इससे नए बालों का उगना शुरु होगा और बाल घने होंगे।

स्टेप 8 आंवला खाएं और लगाएं

Amla
Amla

आंवले में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छे माने जाते हैं। ऐसे में घने बालों के लिए रोजाना एक आंवला खाएं। इसके साथ ही आंवला और नींबू के रस का पैक बनाकर 15 मिनट के लिए बालों पर लगाएं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...

Leave a comment