सर्दियों में इन आईशैडो कलर कॉम्‍बो से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती: Eye Shadow Combination
Eye Shadow Combination

सर्दियों में इन आईशैडो कलर कॉम्‍बो से बढ़ाएं अपनी आंखों की खूबसूरती: Eye Shadow Colour Combination For Winter

आईशैडो एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जिसे आप कई तरीकों से अपने आंखों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

Eye Shadow Combination: महिलाएं मेकअप के माध्यम से अपने लुक को खूबसूरत बनाने का काम करती है। खास तौर पर कई महिलाओं को अपनी आंखों पर मेकअप करना काफी ज्यादा अच्छा लगता है। इसके लिए वह आई लाइनर से लेकर आईशैडो का इस्तेमाल करती हैं। आईशैडो एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जिसे आप कई तरीकों से अपने आंखों पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके कलर कांबिनेशन को अगर सही तरीके से समझ लिया जाए, तो आपका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट लग सकता है। आज हम आपकों आई शैडो के कुछ ऐसे कलर कॉन्बिनेशन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप विंटर पार्टी में एक बार ट्राई कर सकती हैं। यह आपके पूरे लुक को ब्यूटीफुल बना देंगे।

Also read : सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए लगाएं ये लिपस्टिक्स

Eye Shadow Combination
Shimmer Yellow and black colour combination

येलो कलर कई महिलाओं को अपनी आंखों पर लगाना बिल्कुल पसंद नहीं है। क्योंकि, यह बेहद पेचीदा रंग होता है। जो हर आंखों पर खूबसूरत नहीं लगता है। लेकिन, अगर इस कलर को हम ब्लैक कलर के साथ कंबाइन करके अपनी आंखों पर लगाएं, तो हमारा लुक बेहद निखर सकता है। आप शिमर येलो और ब्लैक आईशैडो की स्मोकी आईज का कॉम्बो ट्राई कर सकती हैं। अगर आप किसी पार्टी में कुछ एथनिक पहन रही हैं, तो आप यह आईशैडो कॉम्बिनेशन ट्राई करें।

Orange, Blue and purple colour Combination
Orange, Blue and purple colour Combination

ऑरेंज, ब्लू और पर्पल कलर का कॉम्बीनेशन काफी अच्छा हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप ऑरेंज रंग के एक छोटे से स्ट्रोक के साथ एक हल्का ब्लू और पर्पल कलर एड करें। ऐसे आई शैडो कॉम्बिनेशन मल्टी कलर्ड आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगे।

Eyeshadow
Peach , Green and Gold Colour Combination

अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही हैं, तो अपने आउटफिट के साथ थोड़ा वॉर्म लुक कैरी करें। इसके लिए आप अपनी आंखों पर पीच, शिमर ग्रीन और गोल्डन कलर का एक कॉम्बो ट्राई कर सकती है। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। आप चाहे तो आंखों के अंदरूनी हिस्से में गोल्ड और ग्रीन कलर अप्लाई करें और बाहरी हिस्से में पीच शेड का एक स्ट्रोक अप्लाई कर सकती हैं।

Blue and pink eyeshadow
Blue and pink Colour Combination

विंटर पार्टी के लिए किसी भी आउटफिट के साथ गुलाबी और नीला रंग बिल्कुल परफेक्ट है। इसके लिए आप आईशैडो बेस को गुलाबी रंग से सेट करें और फिर उसे स्काई ब्लू या नेवी ब्लू शेड से हाईलाइट करें। इस कॉम्बो को आंखों पर अप्लाई करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि नीले रंग का शेड ज़्यादा गहरा नहीं होना चाहिए। इसके बजाय आप एक स्ट्रोक ही लगा सकती हैं। इससे तस्वीरें अच्छी आएंगी।

Eye Shadow In Winters
How To Apply Eye Shadow In Winters

अगर आप विंटर में किसी पार्टी में जाने वाली हैं और चाहती है कि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, तो इसके लिए सबसे पहले अपनी आंखों के नीचे वाले हिस्से में प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे ना सिर्फ आईशैडो खराब होने से बचेगा। बल्कि आपको फ्लॉलेस लुक भी मिलेगा। फिर आंखों पर एक व्हाइट बेस तैयार करें। इसके बाद आंखों पर कलर्ड आईशैडो लगाएं। इससे आपके आईशैडो का शेड अच्छी तरह उभर कर सामने आएगा और लुक भी निखरने लगेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...