वैलेंटाइन डेट के लिए हो रही हैं तैयार तो ये 5 हेयर स्टाइल आपको देंगे स्टाइलिश लुक: Valentine's Day Hair Styles
आपके लुक को परफेक्ट और स्टाइलिश बनाने के लिए ज्वेलरी और आउटफिट के अलावा सही हेयर स्टाइल होना भी काफी जरूरी होता है। क्योंकि, इससे आपका ओवर ऑल लुक एन्हांस होता है।
Hairstyle for Valentine Day: वैलेंटाइन डे के सीज़न में हर महिला सुंदर दिखना चाहती है। वह अपने पार्टनर को प्रभावित करने के लिए नई-नई चीजें ट्राई करना पसंद करती है। आपके लुक को परफेक्ट और स्टाइलिश बनाने के लिए ज्वेलरी और आउटफिट के अलावा सही हेयर स्टाइल होना भी काफी जरूरी होता है। क्योंकि, इससे आपका ओवर ऑल लुक एन्हांस होता है। आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे पर कहीं बाहर जा रही हैं और हेयर स्टाइल करने में परेशानी हो रही है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको आज कुछ हेयर स्टाइल के बारे में बताने वाले है।
Also read: महिलाएं घर पर ऐसे बनाएं ग्लॉसी लिपस्टिक: DIY Glossy Lipstick
फ्रंट फ्रेंच नॉट हेयर स्टाइल

फ्रंट फ्रेंच नॉट से आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों में कंघी करें। फिर आगे से बालों का एक छोटा हिस्सा लेते हुए उसे दो भागों में लेकर चोटी बनाना शुरू करें। साथ ही में साइड में बालों की नॉट बनाती चलें। फिर बालों में फैंसी रबर लगाकर बाकी के बालों को बांध लें और खुला ही छोड़ दें। ये हेयर स्टाइल सूट के साथ ज्यादा अच्छे लगते है।
ओपन हेयर विद हाई बन

खुले बालों में हाई बन बनाने के लिए आप अपने बालों में कंघी करें। फिर आगे के कुछ बालों को लें और इसका हाई बन बना लें। इसके बाद इसे हेयर पिन से पिनअप कर लें और बन को हेयर स्प्रे की मदद से सेट होने दें। अब बन पर हेयर स्प्रे कर लें, ताकि बाल सही तरीके से सेट हो जाएं। अगर आप शादी सीज़न में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो आपके ओपन हेयर विद बन हेयर स्टाइल परफेक्ट है।
हाई ब्रेड हेयर स्टाइल
इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से कंघी करें। इसके बाद सभी बालों को एक साथ लेकर चोटी बनाएं। अब चोटी के निचले हिस्से से थोड़े से बाल ले और उसे रबर से रेप करें। फिर आप पोनीटेल हेयर से थ्री स्टैंड ब्रेड बनाएं और अंत में फैंसी रबर की मदद से उसे बांध लें। अगर आपके बाल अधिक लंबे नहीं है, तो ऐसे हेयर स्टाइल आपके बालों को वॉल्यूम देते हैं।
बॉम्बशेल कर्ल हेयर स्टाइल

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को सुलझा लें और अच्छी तरह से कंघी करें। अपने बालों में हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे छिड़क दें। एक कर्लिंग आयरन लें और अपनी इच्छानुसार बालों को कर्ल करने के लिए रोलर्स का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि एक बड़ा रोलर ढीले कर्ल बनाता है, जबकि छोटा रोलर छोटे कर्ल बनाता है। अब बालों की 1 इंच लंबाई लेकर रोलर के चारों ओर ऊपर से नीचे तक लपेटकर शुरू करें। आप रोलर को बालों की जड़ों के पास तक रोल करते हुए सिरों तक ले जाएं। अपने सभी बालों को कर्ल करने के बाद हेयर ब्रश से बालों को ब्रश करें। आप चाहें तोबालों को सेट करने के लिए हेयर स्प्रे अप्लाई करें।
मैसी टॉप नॉट

पार्टी में जाने के लिए ये हेयर स्टाइल परफेक्ट है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले सारे बालों को अच्छे से कंघी करें और फिर बालों को उपर की तरफ लाएं। उसके बाद उससे एक बन बनाएं और रबर की मदद से फिक्स करें। अब बालों को मैसी लुक देने के लिए उसे बन से कुछ बालों को निकाल लें।
