प्रेम विवाह कराने वाले हनुमान जी, इस मंदिर में 15 हजार से ज्यादा जोड़े ले चुके हैं सात फेरे: Hanuman Ji Mandir
Hanuman Ji Mandir

प्रेम विवाह कराने वाले हनुमान जी, इस मंदिर में 15 हजार से ज्यादा जोड़े ले चुके हैं सात फेरे

यह प्रथा गुजरात में आए विनाशकारी भूकंप के बाद शुरू हुई थी।

Hanuman Ji Mandir: देशभर में हनुमान के कई मंदिर हैं लेकिन एक मंदिर ज़रा अनूठा है। हनुमान जी का ये मंदिर लव मैरिज कराता है। अहमदाबाद में लगनिया हनुमान (शादीवाले हनुमान) उन प्रेमियों के बीच सबसे लोकप्रिय मंदिर है जो एक-दूसरे के साथ रहने की कसमें खाते हैं। मेघानी नगर इलाके में स्थित श्री दादा हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट इस मंदिर की देखरेख करता है। यहां खासतौर पर प्रेमी जोड़े शादी के लिए आते हैं। अब तक इस मंदिर में पंद्रह हजार से ज्यादा शादियां हो चुकी है। हर साल वैलेंटाइन्स डे पर इस मंदिर में प्रेमी जोड़ों की काफी भीड़ रहती है।

इस मंदिर के पुजारी हीराभाई जगुजी सालों से इस मंदिर में प्रेमी जोड़ों को ये सेवाएं दे रहे हैं।

यह प्रथा गुजरात में आए विनाशकारी भूकंप के बाद शुरू हुई थी। भुज में भूकंप के बाद, उन्होंने उन प्रेमी जोड़ों की मदद करना शुरू की जो की शादी के बंधन में बंधना चाहते थे। मंदिर 24 घंटे कपल्स के लिए खुला रहता है। इस मंदिर में आने वाले कपल्स को एक फॉर्म भरना होता है और आईडी प्रूफ देना होता है। उनका मैरिज सर्टिफिकेट निगम कार्यालय में जमा किया जाता है। कपल को बाद में यह सर्टिफिकेट मिलता है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि मंदिर में होने वाली शादियों को कानूनी वैधता मिले।

Also read: अयोध्या के इस मंदिर में राम-सीता के लिए सखी बनकर पुजारी करते हैं नृत्य, दुपट्टे से ढंकते हैं सिर