Randeep-Lin Reception: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 11 दिसंबर को अपने फ्रैंड्स और फैमिली को मुंबई में रिसेप्शन दिया, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। उन्हीं के रिसेप्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड विजय वर्मा डांस करते हुए दिख रहे है। वीडियो में विजय को डांस फ्लोर पर डांस मूव्स करते हुए देखा गया है। तमन्ना विजय को इस तरह से डांस करते हुए देख कर पूरी तरह से मस्ती में खोई दिखाई दे रही हैं। आजकल विजय और तमन्ना एक पावर कपल की तरह लोगों की आंखों में छाये हुए हैं।
Also read : ऑल टाइम फेवरेट की लिस्ट में राज करती हैं ये भारतीय वेब सीरीज़, आज ही देखें: Indian Web Series
Randeep-Lin Reception: 11 दिसंबर को था रिसेप्शन
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के रिसेप्शन में कपल की मजेदार केमिस्ट्री को कैप्चर किया गया। जिसमें लिन अपने पति रणदीप के साथ डांस फ्लोर पर डांस कर रही हैं। न्यूली मैरिड कपल के डांस वीडियो पर नेटिज़न्स उनकी तारीफ कर रहें है। फेंस दोनों की जोड़ी को शानदार बता रहें है। वहीं कुछ लोग कमेंट्स कर रहें है कि “लिन, रणदीप को हमेशा दबा कर रखेंगी। इनके रिसेप्शन में विजय और तमन्ना हाथों में हाथ लिए साथ आये। जिसमें तमन्ना ने ब्लैक फ्लोरल साड़ी वियर की थी, वहीं विजय ब्लैक सूट में दिखे।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के प्रोजेक्ट्स
तमन्ना ने 15 साल की उम्र में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से अपने बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत की थी। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। हाल ही में डिज्नी हाॅट स्टार पर आई ‘आखिरी सच, जो बुराड़ी में हुई 11 मौतों से प्रेरित एक सीरीज थी, इसमें तमन्ना का किरदार “अन्या” नाम की मेन इनवेस्टिगेशन ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। वहीं लस्ट स्टोरीज़ 2023 में अपने बॉयफ्रेंड एक्टर विजय के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
