जानिए लिन लैशराम और रनदीप हुडा की शादी के पीछे क्या थी बड़ी वजह: Randeep and Lin Marriage Reason
Randeep and Lin Marriage Reason

Randeep and Lin Marriage Reason: रणदीप हुडा और लिन लैशराम को उनकी ट्रेडिशनल मणिपुरी वेडिंग के लिए बहुत तारीफ़े मिली थी। दोनों ने 26 नवंबर, 2023 को लिन के शहर इम्फाल में लाइफ भर साथ रहने का वादा किया। उनकी शादी की फोटोज ने लाखों फेंस का दिल जीत लिया, दोनों ने पारंपरिक तरीके से शादी कर एक नया इतिहास रच दिया है और युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा का कारण बन गया है।

Also read : रणदीप हुडा और लिन लैशराम इस डेट को दे रहे हैं ग्रैंड रिसेप्शन: Randeep Hooda Wedding Reception

एक इंटरव्रयू में रणदीप हुडा ने वाइफ लिन लैशराम के साथ अपने रिश्ते को एक पायदान आगे बढ़ाने के फैसले पर बात की। दोनों ने कोविड-19 के समय से एक साथ रहना शुरू कर दिया था। वे धीरे-धीरे एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने लगे और दोनों एक-दूसरे के लिए जरूरी हो गए। लेकिन क्योंकि रणदीप अपनी फैमिली को बढ़ाना चाहते थे, वो लिन के बच्चों के पिता बनना चाहते थे। इसलिए रणदीप ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी करने का फैसला किया।

रणदीप हुड्डा ने बताया था कि उनके परिवार के मेंबर, खासकर उनके पेरेंट्स उनकी शादी को लेकर काफी परेशान थे। लेकिन अब जब रणदीप खुशी-खुशी साथ है और अपनी गर्लफ्रेंड लिन के साथ अच्छी लाइफ जी रहे है, तो इसे देखकर उनके पेरेंट्स खुश है।

रनदीप और लिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए ट्रोल होते आए हैं। जिसमें से उनकी हनीमून पिक्चर्स भी है। जिसमें वो काफी रोमांटिक अंदाज में दिख रहें थे। रनदीप ने स्विमिंग पेंट्स पहनी थी, वही लिन ने मोनोकनी पहनी हुई थी। इस पर कई यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे थे कि ‘शादी तो आपने बहुत पारंपरिक अंदाज में की थी, अब क्या हुआ, वही किसी ने लिखा था, कि “बस रनदीप भाई ये ही नहीं करना था “, वही किसी दूसरे ने लिखा, “आपसे यह उम्मीद नहीं थी”।