randeep hooda about manipur wedding ceremony
randeep hooda about manipur wedding ceremony

Overview:

एक्टर रणदीप हुड्डा ने कुछ साल पहले अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मणिपुर की लिन लैशराम से शादी रचाई थी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद साल 2023 में मणिपुरी रीति-रिवाज से यह कपल शादी के बंधन में बंधा था।

Randeep Hooda about Manipur Wedding: बॉलीवुड के हैंडसम हीरो रणदीप हुड्डा अक्सर बहुत ही बेबाकी से अपनी बातें मीडिया के सामने रखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए हैं। जिनमें से कुछ को जानकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

रणदीप के दोस्त ने की मदद

आपको बता दें कि एक्टर रणदीप हुड्डा ने कुछ साल पहले अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मणिपुर की लिन लैशराम से शादी रचाई थी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद साल 2023 में मणिपुरी रीति-रिवाज से यह कपल शादी के बंधन में बंधा था। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया कि उनकी शादी किसी ड्रामे जैसे थी। एक तो उस समय मणिपुर में राजनीतिक तौर पर काफी उथल पुथल चल रही थी। दूसरा मणिपुरी शादी के रीति रिवाज भी काफी अलग थे। रणदीप ने ये भी बताया कि असम राइफल्स में तैनात उनके दोस्त ब्रिगेडियर संघवान ने मणिपुर में हुई इस शादी की प्लानिंग करने में उनकी बहुत मदद की।

रीति रिवाज समझाने की कोशिश

इस दौरान रणदीप ने बताया कि वह मणिपुरी शादी के रीति रिवाजों को नहीं जानते थे। यह एक बड़ी उलझन थी। ऐसे में इन्हें समझने में लिन ने उनकी पूरी मदद करने की कोशिश की। लिन ने उन्हें मणिपुरी शादी के वीडियो भी दिखाने चाहे, जिससे वह सभी अनुष्ठानों को समझ पाएं। लेकिन उस समय फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की एडिटिंग चल रही थी, जिसके कारण वह वीडियो देख नहीं पाए।

रीति रिवाज बताता रहा हेल्पर

रणदीप ने बताया कि उनकी शादी काफी सिंपल थी। वह सिर्फ दस से बारह लोगों के साथ लिन से शादी करने मणिपुर पहुंचे थे। शादी की सभी रस्मों के दौरान रणदीप के साथ एक हेल्पर मौजूद रहा। यही हेल्पर उन्हें एक ट्यूटर की तरह हर रीति रिवाज के बारे में बता रहा था। मणिपुर की शादी में एक रिवाज यह है कि एक बार जब दूल्हा साफे सहित सारी चीजें सिर पर पहन लेता है, उसके बाद अपना सिर झुका नहीं सकता। जब दूल्हा शादी में पहुंचता है तो उसे एक छाता और कटोरा दे दिया जाता है।

कटोरे का यूज जानकर हैरान

जाट एक्टर ने बताया कि शादी में पहुंचने के बाद आपको एक जगह बैठाते हैं। बाकी सारे लोग आपको ​देखते हैं। यहां दूल्हे को चुप चाप गंभीर मुद्रा में बैठना होता है। आप हिल भी नहीं सकते। जब भी मैं थोड़ा सा झुकता तो हेल्पर मुझे तुरंत सीधा बैठने के लिए कहता। उसका कहना था कि आपको यहां सबसे अच्छा दिखना है, क्योंकि आज तुम भगवान हो। रणदीप ने बताया कि उन्हें कम से कम दो घंटे सिर ऊपर रखकर और कमर सीधी रखकर बैठना पड़ा। जब एक्टर ने हेल्पर से छाते और कटोरे के बारे में पूछा तो उसका जवाब सुनकर रणदीप हैरान रह गए। हेल्पर ने उन्हें बताया कि अब वह मंडप से बाहर नहीं जा सकते। मुझे टॉयलेट जाना था, तो हेल्पर ने मुझे बताया कि आप अब कहीं नहीं जा सकते। छाता खोलकर कटोरे में ही टॉयलेट करना होगा।

लिन के लिए भी मुश्किल

रणदीप ने बताया कि यह समय सिर्फ उनके लिए ही नहीं, लिन के लिए भी आसान नहीं था। वह ऊपर से नीचे तक सोने की परतों से सजी हुई थी। मेरे जैसे उसके पास भी एक ट्यूटर था, जो उसे सब बता रहा था। लिन को आम दुल्हनों की तरह मुस्कुराने की इजाजत भी नहीं थी। जब उनसे ऐसा किया तो उसे रोक दिया और कहा कि यह बहुत गंभीर है, मुस्कुराओ मत।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...