Swatantra Veer Savarkar Trailer: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रणदीप हुड्डा की आने वाली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में रणदीप हुड्डा एक बार फिर अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय देते नजर आ रहे हैं। आजतक स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी पर कई कहानियां पर्दे पर दिखाई गई हैं। रणदीप इस बार पर्दे पर एक ऐसी कहानी दिखाने का प्रयास किया है, जिसके बारे में बहुत कम बात हुई है। इस फिल्म से रणदीप निर्देशन में भी कदम रख रहे हैं। फिल्म में अंकिता लोखंडे भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
Also read: हनीमून की फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुए रणदीप हुड्डा: Randeep and Lin Trolling
वीर सावरकर की भूमिका में छाए रणदीप हुड्डा
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म की कहानी अब तक की स्वतंत्रता की कहानियों से काफी अलग है। ट्रेलर की शुरूआत में रणदीप हुड्डा की आवाज सुनाई देती है। वे कह रहे हैं ‘हम सबने पढ़ा है कि भारत को आजादी अहिंसा से मिली थी। ये वो कहानी नहीं है।’ फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि किस तरह वीर सावरकर ने आजादी के लिए अपनी सोच और जज्बे से अंग्रेजों के खिलाफ मुहिम शुरू की थी। उन्होंने एक अखंड भारत की कल्पना को साकार करने के लिए हिंदू मुस्लिम को साथ लाने का प्रयास किया। भारत की आजादी के लिए देश से बाहर जाकर उन्होंने देश के लिए कामम किया। आजादी की लड़ाई में साथ देने वालों के लिए विदेश से हथियारों की सप्लाई के साथ साथ अपना सहयोग देने वाले सावरकर ने अहिंसा को छोड़ अपने तरीके से आजादी की लड़ाई लडी। फिल्म के एक एक सीन में रणदीप ने वीर सावरककर की छाप छोड़ने का प्रयास किया है। इस फिल्म का इंतजार दर्शक लम्बे समय से कर रहे हैं। इसका ट्रेलर देखने के बाद से फिल्म के प्रति उनका उत्साह और भी बढ़ गया है।
फिल्म कब हो रही है रिलीज
विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक पर बनने वाली फिल्म ‘स्वातंत्रय वीर सावरकर’ का इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। वे सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में शैलेंद्र गौड, पंकज बेरी, मृणाल कुलकर्णी, सुनील शिंदे और टॉम ऑल्टर जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।

