टूटे हुए चश्मे के फ्रेम को फेकने की बजाय इस तरह से कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल: Eyeglasses Reusing Hacks
Eyeglasses Reusing Hacks

टूटे हुए चश्मे के फ्रेम को फेकने की बजाय इस तरह से कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल : Eyeglasses reusing hacks

आज के आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आप अपने टूटे हुए चश्मा के फ्रेम को फेंकने की बजाय किस तरह से दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने काम को आसान बना सकते हैं।

Eyeglasses Reusing Hacks: जिन लोगों को आंखों की परेशानी होती है वह इससे बचने के लिए चश्मा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाती है तो कई बार चश्मा का फ्रेम टूट जाता है जिसकी वजह से वह किसी काम का नहीं रहता है और हम ऐसे में उसे फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप टूटे हुए चश्मा के फ्रेम को दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका कई तरीके से प्रयोग किया जा सकता है। आज के आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आप अपने टूटे हुए चश्मा के फ्रेम को फेंकने की बजाय किस तरह से दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने काम को आसान बना सकते हैं।

Also read : घर के फ्रंट को देना चाहते हैं खास लुक, तो इन चीजों से करें इसे डेकोर

हेयर पिन बना सकते हैं

Eyeglasses Reusing
hairpin with eyeglasses

अगर आपका चश्मा टूट गया है तो आप इसे हेयर पिन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा ट्रिक होता है। इसके लिए आपको केवल टूटे हुए चश्मा के गिलास को निकाल लेना है और उसे पानी की मदद से साफ करना है। इसके बाद इस पर वाटर पेंट की मदद से अपने मन मुताबिक डेकोरेशन कर लेनी है। आप इसे सूखने के लिए कुछ समय के लिए छोड़ दे। सूखने के बाद ग्लू की मदद से आप इस पर सिंपल पिन को चिपका दें। इसके बाद आप इसे बैक हेयर पिन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छी एसेसरीज बन जाती है।

साड़ी पिन बना सकते हैं

Eyeglasses Reusing
saree pin with eyeglasses

टूटे हुए चश्मा का इस्तेमाल करके अब आप साड़ी पिन भी बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप मिरर को साफ कर ले। इसके बाद जिस साड़ी की मैचिंग की पिन बनानी है उसी कलर के पेंट से मिरर पर डिजाइन बनाते हुए उसे डेकोरेट कर ले। अब इसे कुछ समय के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद फेविकोल की मदद से इस पर सेफ्टी पिन चिपका दें। इस तरह से आप टूटे हुए चश्मा के साड़ी पिन बना सकते हैं।

टूटे हुए चश्मे से डेकोरेशन आइटम बनाएं

decoration with glasses
decoration with glasses

अगर आपके पास टूटा हुआ चश्मा का फ्रेम है तो आप इसे फेके नहीं इसकी बजाय आप इसे डेकोरेशन आइटम के द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप केवल टूटे हुए चश्मा के मिरर और स्टिक को अलग-अलग निकाल ले। इसके बाद आप जिस कलर की बटरफ्लाई बनाना चाहते हैं उस कलर से मिरर को पेंट कर ले। अब आप अलग-अलग तरीके से उस को डेकोरेट कर सकते हैं। इसके बाद स्टिक को ब्लैक कलर के पेंट में रंग दे। सूखने के बाद मिरर और स्टिक को तितली के आकार में चिपका दे। यह बहुत ही सुंदर डेकोरेशन आइटम लगता है आप इसके जरिए अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं।

अगर आपका चश्मा टूट गया है तो आप उसके फ्रेम को और गिलास को बिल्कुल भी नहीं फेके इसकी बजाय आप इस तरीके से इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरीके से आप दोबारा से चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...