सभी पर्दे हो गए हैं खराब और पुराने तो फेके नहीं इस तरह से करें दोबारा इस्तेमाल : curtains reusing hacks
आज के आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप अपने पुराने पदों को किस तरीके से दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Curtains Reusing Hacks: जो सामान हमारे घर में होता है वह बिल्कुल भी खराब नहीं होता है बल्कि खराब होने के बाद भी हम उसे दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे वह किसी भी तरीके का समान हो, आपने रीसाइकलिंग का नाम जरुर सुना होगा जी हां रीसाइकलिंग के जरिए आप किसी भी सामान को दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आपका पर्दे खराब हो गए हैं और पुराने हो गए हैं और आप उन्हें बदलना चाहते हैं तो बदल दीजिए लेकिन जो पर्दे खराब हो गए हैं उन्हें भी दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है। तो आप खिड़की और दरवाजों पर लटके हुए पर्दों को फेके नहीं और इस तरीके से करें इस्तेमाल। आज के आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि पुराने पदों को किस तरीके से दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also read : फटे ग्लव्स को फेंकने की बजाए करें इनका दोबारा इस्तेमाल, जानिए कैसे?
पर्दों से बना सकते हैं टेबल कवर

अगर आपके घर में पुराने पर्दे हैं तो आप इसका दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं और टेबल के कवर बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस पर्दे को टेबल के आकार के जितना काटना होता है। इसके बाद चारों तरफ से बराबर और अच्छी तरह से सिलाई कर दें। इसके बाद आपका टेबल का कवर तैयार हो जाता है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
पर्दों से बना सकते हैं कुशन कवर

कुशन का इस्तेमाल हम सभी करते हैं चाहे वह सोफे पर हो या फिर पलंग पर कुशन का इस्तेमाल किया जाता है। अब आप पुराने पर्दे का दोबारा इस्तेमाल करके कुशन का कवर बना सकते हैं और इसे दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। पर्दों को अच्छी तरह से साफ कर लें और धो लें। कुशन कवर के आकार जितना काट लें और उसे तीन जगह से बंद कर दें। कुशन कवर तैयार हो जाता है। कुशन कवर को सजाने के लिए छोटी-छोटी आइटम और स्टिकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इस तरीके से कुशन कवर तैयार कर सकते हैं।
घर को गंदा होने से बचाए पुराने पर्दे

पुराने पर्दे की मदद से आप अपने घर को गंदा होने से बचा सकते हैं। इसके लिए खाना खाते वक्त और पेंटिंग जैसे कोई भी काम करते हैं तो उससे पहले आप पर्दे बिछा ले। घर बिल्कुल भी गंदा नहीं होता है। इस तरीके से कठिन काम भी आसान तरीके से कर सकते हैं और घर को गंदा होने से भी बचा सकते हैं।
पर्दे से करें फर्श की सफाई

सफाई करने के लिए भी पुराने पदों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए फर्श पूरी तरह से साफ हो जाता है। पर्दे को पोछे के आकार जितना काट कर आप उससे फर्श या रसोई की स्लैब पर मौजूद गंदगी को अच्छे तरीके से साफ कर सकते हैं और इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके घर में भी मौजूद है पुराने और खराब पर्दे तो फेके नहीं बल्कि इस तरह से उनका दोबारा से इस्तेमाल करें और अपनी खराब और पुरानी चीजों को दोबारा से इस्तेमाल करने की ट्रिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।
