भूमि पेडनेकर ने रिफ्लेक्टर ब्लाउज के साथ पहनी मेटल की साड़ी, जानिए क्यों है खास: Sustainable Fashion
Sustainable Fashion

Sustainable Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपने आउटफिट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ की यह खूबसूरत एक्ट्रेस लगातार अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। हाल ही में 33 साल की भूमि ने नया अवतार धारण करते हुए एक ऐसी साड़ी पहनी जिसने फैशन की परिभाषा ही बदल दी। इस साड़ी को फैशन इंडस्ट्री की नई क्रांति माना जा रहा है। चलिए जानते हैं आखिर क्यों है यह साड़ी इतनी खास। 

इस खास तरीके से बनाई गई है साड़ी 

भूमि की यह साड़ी रीसाइक्लिंग मेटल से बनाई गई थी। डिजाइनर अक्षत बंसल द्वारा लेबल ब्लोनी की इस चमचमाती साड़ी में भूमि का लुक इतना शानदार दिखा कि देखते ही देखते वह इंटरनेट पर छा गईं। साड़ी के साथ ही उसका ब्लाउज भी बहुत ही खास था। लंबी आस्तीन और टर्टलनेक वाले इस ब्लाउज को लियोटर्ड पैटर्न पर बनाया गया था। अंदर के ब्रालेट पर रिफ्लेक्टिव स्ट्रैप्स की डिटेलिंग की गई थी। इस स्लीक कट आउट ब्लाउज में से रिफ्लेक्ट होती नेकलाइन भूमि को शानदार और ग्लैमरस लुक दे रही थी। जालीदार साड़ी से हाईलाइट होता ब्लाउज फैशन का नया अवतार कहा जा सकता है।   

सस्टेनेबल फैशन का शानदार उदाहरण  

भूमि की यह साड़ी सस्टेनेबल फैशन का शानदार उदाहरण है। ब्लोनी एटेलियर की इस शानदार मेश साड़ी को रीसाइक्लिंग मेटल से बनाया गया था। इसका मतलब ये है कि इस साड़ी को गलाकर या पिघलाकर इसे फिर से नए रूप में ढाला जा सकता है। सस्टेनेबल फैशन का अर्थ है ऐसे कपड़े जो नेचुरल तरीके से बनाए गए होते हैं और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। इसके कारण पर्यावरण का नुकसान कम होता है। लेबल ब्लोनी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भूमि की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें एली सस्टेनेबिलिटी चैंपियन ऑफ द ईयर बताया। 

साड़ी के साथ ही मेकअप भी बोल्ड 

अपने लुक को निखारने के  लिए भूमि ने मेकअप स्टाइल भी बहुत सोच समझकर चुनी।
To enhance her look, Bhumi also chose the make-up style very thoughtfully.

अपने लुक को निखारने के लिए भूमि ने मेकअप स्टाइल भी बहुत सोच समझकर चुनी।उन्होंने स्लीक विंग्ड आईलाइनर, सॉफ्ट कंटूरिंग, न्यूड-माउव लिप्स और स्लीक हेयर बन चुना। यह मेकअप लुक देखने में काफी एलिगेंट और सटल लग रहा था। कानों में छोटे इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। 

फैंस को पसंद आया यह लुक 

भूमि का यह साड़ी लुक उनके फैंस को ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी पसंद आया है। एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भूमि के इस लुक की तारीफ की। वहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, मिमी चक्रवर्ती, आयुष्मान खुराना आदि कई सेलेब्स ने भूमि की तस्वीरों को लाइक किया है। भूमि के फैंस भी उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...