अपनी पुरानी फ्लोरल साड़ी को इस तरह करें इस्तेमाल: Reuse Floral Print Saree
Reuse Floral Print Saree

पुरानी फ्लोरल साड़ी को इस तरह करें इस्तेमाल फेके नहीं

अगर आपके घर में भी पुरानी और खराब साड़ी मौजूद है तो आप उससे घर के कई सारे काम पूरे कर सकते हैं।

Reuse Floral Print saree: घर में जितनी भी चीज होती है उनमें से कोई भी चीज बेकार नहीं होती है। यहां तक की कोई भी कपड़ा जो पुराना होता है वह भी बेकार नहीं होता है। उसे किसी न किसी तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके घर में भी पुरानी और खराब साड़ी मौजूद है तो आप उससे घर के कई सारे काम पूरे कर सकते हैं।

यह बहुत ही आसान है जिनका आप इस्तेमाल करके साड़ी का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है और आपकी पुरानी से पुरानी साड़ी भी दोबारा इस्तेमाल हो जाती है, तो आईये आपको बताते हैं कि अपनी पुरानी फ्लोरल साड़ी का आप किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुरानी साड़ी से बना सकते हैं वाशिंग मशीन का कवर

Reuse Floral Print Saree
Reuse Floral Print Saree-washing machine cover with old floral saree

अगर आप अपनी पुरानी साड़ी को दोबारा से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप वाशिंग मशीन का कवर बना सकते हैं। अपनी वाशिंग मशीन को सुरक्षित रखने के लिए उसे कवर करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है इसीलिए आप पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करके कवर बनाएं।

इस तरह सजा सकते हैं साड़ी से घर

home décor with floral print saree
Reuse Floral Print Saree-home décor with floral print saree

आप अपने घर के मंदिर और दीवारों को सजाने के लिए भी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी त्यौहार को खास बनाने के लिए आप अपनी पुरानी साड़ी की मदद से खास लुक दे और अपने घर को खूबसूरत बनाएं।

पुरानी साड़ी से बनाएं टेबल का कवर

table cover with floral print saree
table cover with floral print saree

आप बिना पैसे खर्च करें पुरानी साड़ी से टेबल का कवर भी बना सकते हैं। इसके लिए केवल आपको टेबल का नाप लेना है और उसका कवर सिलना है। इस तरह से आप अपनी पुरानी साड़ी को दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुरानी साड़ी से बना सकते हैं घर के पर्दे

curtains with floral print saree
Reuse Floral Print Saree-curtains with floral print saree

आप अपने घर में रखी पुरानी साड़ी से पर्दे भी बना सकते हैं। आज के समय में हर कोई खूबसूरत पर्दे लगाना चाहता है और अपने घर को सुंदर बनाना चाहते हैं। ऐसे में आप साड़ी से पर्दे बना सकते हैं और चारों तरफ से अपने घर को सुंदर बना सकते हैं।

पुरानी साड़ी से बनाये तकिये के कवर

cushion covers with old floral saree
Reuse Floral Print Saree-cushion covers with old floral saree

आप अपनी पुरानी फ्लोरल चाहिए साड़ी का इस्तेमाल करके तकिए के कवर भी बना सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारी साड़ी फट जाती है आप उस पुरानी और फटी साड़ी को अलग करके सही साड़ी का इस्तेमाल करके तकिया के कवर बना सकते हैं। अगर आप चाहे तो तकिए के कवर को और भी ज्यादा सुंदर बनाने के लिए कोनों में बॉर्डर भी लगा सकते है।

इन सभी तरीकों के जरिये आप अपनी पुरानी फ्लोरल साड़ी का इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं और उन्हें खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इस तरह से अपने घर की चीजों को और अपने घर को भी सजाया जा सकता है।

पुरानी फ्लोरल साड़ी का इस्तेमाल न केवल घर को सजाने में बल्कि अच्छी-अच्छी ड्रेस बनाने में भी किया जाता है। अगर आप भी अपनी पुरानी फ्लोरल साड़ी से अच्छी ड्रेस बनाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...