upcoming film
upcoming film

Trailer Release: हमारे समाज में बहुत से ऐसे तय पैमाने हैं जिनपर हम हर दिन अपने आस पास के लोगों को जज करते हैं। इसमें सबसे ज्‍यादा पैमाने लड़कियों के लिए बनाए गए हैं। बात अगर शादी की हो तो हर किसी को सुंदर लड़की से शादी करनी है। वहीं आज भी देश के कई हिस्‍सों में दहेज खुलेआम लिया जाता है। ऐसे ही मुद्दों को हल्‍के फुल्‍के अंदाज में रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की फिल्‍म ‘तेरा क्‍या होगा लवली’ में दिखाने का प्रयास है। इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्‍म में इस गंभीर विषय को हल्‍की फुलकी कॉमेडी के संग दिखाने को प्रयास किया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर लवली के साथ ऐसा क्‍या होने वाला है जो फिल्‍म के टाइटल में ही उससे पूछा जा रहा है कि ‘तेरा क्‍या होगा लवली’।

read also: इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर दिखाई बच्‍चे की पहली झलक: Ileana Baby Photos

YouTube video

फिल्‍म की कहानी समाज में आज भी महिलाओं की स्थिति को दर्शाती है। आज भी महिलाओं को उनके रंग रूप के आधार पर समाज में रिजेक्‍शन झेलना पड़ता है। लड़की पढ़ी लिखी हो तो भी शादी के लिए मां बाप दहेज देने के लिए मजबूर हैं। फिल्‍म में इलियाना डिक्रूज का रंग काला है जिसकी वजह से उनकी शादी में दिक्‍कत आ रही है। ट्रेलर की शुरूआत होती है इलियाना डिक्रूज की मैट्रिमोनियल प्रोफाइल बनाने से होती है। जिसे तैयार करते हुए उनके रंग के बारे में लिखने से संकोच करते हुए काले रंग को नॉट डार्क या व्‍हीटिश लिखने की बात हो रही है। उसके बाद इलियाना को देखने कई लोग आते हैं सब रंग की वजह से मना कर देते हैं। इलियाना जब अपने पिता से कहती हैं कि आपने मुझे इतना पढ़ाया लिखाया जिससे मैं अपनी किस्‍मत खुद लिख सकूं। तो उनके पिता कहते हैं तुम्‍हारे रंग के आगे तेरी किस्‍मत फीकी पड़ गई। उसके बाद ट्रेलर में झलक देखने को मिल रही है कि शादी के लिए दहेज डबल करने की बात हो रही है। शादी के पहले दहेज लड़के वालों की जगह कोई और चुरा ले जाता है। अब कहानी में ट्विस्‍ट आता है। चोरी की जांच करने आया पोलिस इंस्‍पेक्‍टर यानी रणदीप हुड्डा इलियाना को शादी के लिए देखकर मना कर चुके हैं। अब दहेज की चोरी के केस को सुलझाते सुलझाते वे उस लड़की के प्‍यार में पड़ जाते हैं जिसे वे रंग की वजह से शादी करने से मना कर चुके हैं। लवली के दोस्‍त बने करण कुंद्रा और लवली के बीच के रिश्‍ते को लेकर घरवाले और रणदीप परेशान हैं। शादी, दहेज, चोरी और शादी टूटने के बाद लवली पर इंस्‍पेक्‍टर का दिल आने की कहानी में ये जानना दिलचस्‍प होगा कि आखिर लवली का क्‍या होगा।

महिलाओं से जुड़े इस मुद्दे को मेकर्स महिला दिवस के मौके पर रिलीज कर रहे हैं। फिल्‍म में लम्‍बे समय बाद इलियाना डिक्रूज अदाकारी करती नजर आने वाली हैं। फिल्‍म का निर्देशन बलविंदर सिंह ने किया है। रणदीप हुड्डा की वीर सावरकर से पहले ये हल्‍की फुल्‍की कॉमेडी वाली फिल्‍म उनके फैंस के लिए उन्‍हें एक अलग अंदाज में देखने का मौका देगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...