'शक्तिमान' के किरदार में पर्दे पर सुपरहीरो बनने जा रहा ये बॉलीवुड स्‍टार: Ranveer Singh as Shaktimaan
Ranveer Singh as Shaktimaan

Ranveer Singh as Shaktimaan: भारत का पहला सुपर हीरो शक्तिमान जो 90 के दशक में टेलीविजन पर छाया हुआ था। आज भी मुकेश खन्‍ना को लोग उस किरदार के रूप में याद करते हैं। लम्‍बे अर्से से ‘शक्तिमान’ पर फिल्‍म बनाने की बात चल रही है। जिसके पीछे वजह है कि बच्‍चों को एक ऐसी भारतीय सुपर हीरो मिले जिसे देख वे गर्व से कहें कि ये भारत का सुपर हीरो है। मार्वल्‍स के सुपर हीरोज की टक्‍कर का भारतीय सुपर हीरो जो एक बार फिर बच्‍चों के बीच छा जाए। आयरनमैन, स्‍पाइडरमैन भूल बच्‍चे, शक्तिमान के फैन बनें। लेकिन शक्तिमान के लिए मेकर्स ऐसे कलाकार की खोज में हैं जो शक्तिमान और गंगाधर दोनों किरदारों को मुकेश खन्‍ना की तरह बखूबी निभा सके। खबरों की मानें तो मेकर्स की ये खोज खत्‍म हो गई है और उन्‍हें नया शक्तिमान मिल गया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन बनने जा रहा है आज के दौर का शक्तिमान।

Also read : रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के एड को देखकर रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा: Rashmi Desai Latest News

YouTube video

90 के दशक का वो दौर जब हर बच्‍चो शक्तिमान की तरह टॉरनैडो बना हाथ उपर कर उडने की कोशिश करता था। हॉलीवुड में सुपरहीरोज का दौर जो साइंस के आस पास गढा जाता था। भारत के इस पहले सुपर हीरो को हमारी प्रकृति के शक्तियों को अपने शरीर में जागृत करके सुपर पार्वस दी गईं थीं। जिसे बच्‍चे भारत की संस्‍कृति से कनेक्‍ट भी करते थे। इस सुपर हीरो पर फिल्‍म बनाने का अनाउंसमेंट मुकेश खन्‍ना ने काफी समय पहले किया था। वे इस किरदार के किसी ऐसे की तलाश में थे जो शक्तिमान के साथ गंगाधर के किरदार को भी बखूबी निभा सके। खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह इस फिल्‍म में शक्तिमान के किरदार को निभाने वाले हैं। बॉलीवुड में पीरियॉडिक फिल्‍मों से मार्डन किरदार तक निभा चुके रणवीर की कॉमिक टाइमिंग काफी अच्‍छी है। जिसकी वजह से वे गंगाधर का किरदार तो बखूबी निभा सकते हैं। लेकिन शक्तिमान के किरदार में मुकेश खन्‍ना की जगह रणवीर सिंह वो प्रभाव डाल पाएंगे ये बड़ा सवाल है। मुकेश खन्‍ना ने सोनी पिक्‍चर्स के साथ ‘शक्तिमान’ का अनाउंसमेंट टीजर लम्‍बे अर्से पहले ही शेअर किया था। खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह के साथ ‘शक्तिमान’ की शूटिंग 2025 में शुरू हो जाएगी। हालांकि इस फिल्‍म में काम करने की पुष्टि न तो रणवीर और न ही मेकर्स ने अब तक की है। लेकिन फिल्‍म के इस अपडेट के बाद इस सुपरहीरो को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं।

बात करें रणवीर के आने वाले प्रोजेक्‍ट्स की तो वे फिलहाल रोहित शेट्टी की सिंघम अघेन की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इसके अलावा उनकी डॉन 3 की शूटिंग भी जल्‍द ही शुरू होने की उम्‍मीद है। वहीं खबरें ये भी हैं कि रणवीर सिंह ने साल 2025 में ‘शक्तिमान’ की शूटिंग के लिए भी डेट्स दे दी हैं। वहीं संजय लीला भंसाली के साथ उनकी बैजू बावरा फिलहाल अभी रोक दी गई है। क्‍योंकि संजय अभी दूसरे प्रोजेक्‍ट्स पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में रणवीर अगर सुपर हीरो बन पर्दे पर आते हैं तो उनके फैंस इससे बेहद खुश होंगे।