पर्दे पर सरबजीत के किरदार को जीवंत करने वाले रणदीप हुड्डा ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए ये माना कि सरबजीत का किरदार करने के बाद उन्हें सूरज, चांद, हवा, पानी, प्यार और परिवार की अहमीयत ज्यादा समझ आने लगी है।

रणदीप ने कहा कि हालांकि लोगों को लग रहा है कि इस रोल के लिए मैंने काफी फिज़िकल मेहनत की है, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि इससे ज्यादा इस किरदार के लिए मुझे मानसिक और भावनात्मक तैयारी करनी पड़ी क्योंकि सरबजीत को समझने के लिए मेरे पास सिर्फ उनके जेल से लिखे कुछ खत, कुछ फोटो और जब-जब उनकी फैमिली उनसे मिली तो वो यादें ही थी, लेकिन मैं ये महसूस करता था कि अगर किसी इंसान को 18 साल तक काल कोठरी में डाल दिया जाए तो उसके साथ क्या होगा।
रणदीप ने ये भी कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि सरबजीत के आस-पास रहने वाले सभी कैदियों ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया था और ऐसे में भी सरबजीत ने खुद का संतुलन बनाए रखा था और मैं इसे ही उनकी जीत मानता हूं।

 

वीडियो एडीटिंग- अर्चना चतुर्वेदी

 

 

ये भी पढ़े-

रीयल दलबीर कौर से जब मिली ‘सरबजीत’ की दलबीर

कपिल का उड़ाया मजाक सानिया मिर्जा और फराह खान ने

बिग बी की ‘टीई3एन’ है इमोशनल थ्रिलर, देखिए ट्रेलर

 

आप हमें  फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।