भूलकर भी इन दिनों में नहीं करना चाहिए तुलसी पूजन, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज: Tulsi Puja Niyam
Tulsi Puja Niyam

तुलसी के पौधें के आस पास नहीं लगाने चाहिए ये प्लांट्स : Tulsi Vastu Tips

आज हम आपको बताने वाले हैं कि तुलसी के पौधे के पास किन अन्य पौधों को नहीं लगाना चाहिए।

Tulsi Vastu Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बेहद महत्व है। सदियों से तुलसी के पौधे की पूजा करने की परंपरा चली आ रही है। हर घर में तुलसी का एक छोटा सा ही सही लेकिन एक पौधा जरूर होता है, जिसकी प्रतिदिन पूरे विधि-विधान से पूजा होती है। हालांकि, तुलसी के पौधों को घर में लगाने में कई सावधानियां बरतनी चाहिए। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधों के पास कुछ पौधे नहीं लगाने चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता का प्रवेश हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि तुलसी के पौधे के पास किन अन्य पौधों को नहीं लगाना चाहिए।

Also read: क्या है कछुए की अंगूठी का रहस्य

Tulsi Vastu Tips
Cactus

तुलसी के पौधे के पास कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि कैक्टस का पौधा कांटों वाला होता है। ऐसे में उसे तुलसी जैसे पवित्र पौधे के पास नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मकता का घर में प्रवेश होने लगता है।

Shami Plant
Shami Plant

हिंदू धर्म में घरों में तुलसी के पौधे के साथ ही शमी का पौधा भी रखना बेहद शुभ माना गया है, लेकिन कभी भी आप इन दोनों पौधों को एक साथ रखने की गलती ना करें। कम से कम इन दोनों पौधों के बीच में 2 से 5 फीट की दूरी अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि शमी का पौधा शनि का प्रतीक होता है। ऐसे में उसे तुलसी के पौधे से दूर रखना ही घर के लिए बेहद शुभ है।

तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो काफी कम समय में बड़ा होने लगता है, लेकिन कभी भी उसके साथ मोटे तने वाले पौधे ना रखा करें। ऐसा करने से तुलसी का ग्रोथ रुक सकता है। ऐसे में उसे हमेशा एक अलग गमले में ही जगह दें।

Giant calotrope
Tulsi Vastu Tips: Giant calotrope

घर में कभी भी आक के पौधे के साथ तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। इसके दो कारण हैं। एक तो ये कि आक का फूल शिवजी को बेहद प्रिय है, इसलिए भी उसे तुलसी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए। दूसरी वजह यह है कि आक के पौधे से कभी-कभी दूध निकलता है और अगर वह दूध तुलसी के पौधे पर गिर जाए, तो तुलसी का पौधा खराब होने लगता है।

Peepal
Peepal

तुलसी के पौधे और पीपल के पौधे को कभी भी एक साथ एक ही गमले में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का प्रतिक है, जबकि पीपल का पौधा भगवान ब्रह्मा का प्रतीक माना गया है। आप इन दोनों पौधों को अलग-अलग गमलों में लगा सकते हैं हालांकि, पीपल के पौधे को कभी भी घर में भी नहीं रखना चाहिए।

इन दिनों हर घर में आपको फाइकस के पौधे देखने को मिल जाएंगे, क्योंकि यह देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इसे एक डेकोरेटिव आइटम की तरह भी देखा जाता है, लेकिन कभी भी तुलसी के पौधे के पास फाइकस का पौधा नहीं लगाना चाहिए। फाइकस का पौधा देखने में तो काफी अच्छा लगता है, लेकिन यह आसपास की एनर्जी को सोख लेता है। ऐसे में अगर आप इसे तुलसी के पौधे के पास लगाते हैं, तो यह तुलसी के पौधे से निकलने वाली पॉजिटिव एनर्जी को भी सोख सकता है। ऐसे में इन दोनों पौधों को कम से कम 10 फीट की दूरी पर रखें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...