5 मिनट में तैयार करें प्याज का अचार, सिंपल सी रोटी में भी आएगा स्वाद: Onion Pickle Recipe
Onion Pickle Recipe

5 मिनट में तैयार करें प्याज का अचार, सिंपल सी रोटी में भी आएगा स्वाद

Onion Pickle Recipe : प्याज का अचार बनाना बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी-

Onion Pickle Recipe : सब्जियों से लेकर पराठे तक में प्याज का इस्तेमाल होता है। वैसे तो प्याज का सेवन करना हर एक सीजन में अच्छा माना जाता है, लेकिन गर्मियों में प्याज के सेवन से शरीर की कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। मुख्य रूप से कच्चा प्याज खाने से लू से बचाव किया जाता है। साथ ही यह शरीर को ठंडा रखने में भी प्रभावी होता है। प्याज को कच्चा सलाद या फिर रायता के रूप में खाया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी प्याज का अचार खाया है। जी हां, प्याज का अचार कई गुणों का भंडार होता है। इसके सेवन से शरीर की कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं प्याज से इंस्टेंट अचार कैसे बनाएं ?

Also read : गर्मियों में पिएं खीरे की लस्सी, मिलेगा दोहरा लाभ

Onion Pickle Recipe
Instant Onion Pickle Recipe
  • छोटे आकार के कच्चे प्याज – 20 से 25 दो टुकड़ों में कटा हुआ
  • चुकंदर – 2
  • हरी मिर्च – 4 से 5
  • काली मिर्च – 1 टीस्पून
  • करी पत्ता – 10 से 12
  • लौंग – 5 से 6
  • दालचीनी का टुकड़ा – 1 इंच
  • नमक – 2 छोटे चम्मच
  • चीनी – 1 छोटा चम्मच
Onion Pickle
Onion Pickle
  • कच्चे प्याज का अचार बनाने के लिए सबसे पहले छोटे-छोटे आकार के प्याज को छीलकर इसे दो टुकड़ों में काट लें।
  • इसके बाद एक पॉट में पानी को गर्म करें।
  • इस गर्म पानी को प्याज में कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद एक कांच का जार लें, इसमें लौंग, काली मिर्च और दालचीनी का पाउडर डालकर अच्छए से मिक्स करें।
  • अब
  • इसमें चुकंदर के छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डालें। इसके बाद प्याज डालकर इसमें चीनी और नमक डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें।
  • फिर दोबारा से थोड़ा सा गर्म पानी डालें और फिर हरी मिर्च और करी पत्ते डालकर ढक्कन को कुछ देर के लिए बंद कर लें।
  • लीजिए प्याज का चटपटा अचार तैयार है। अब आप इसे रोटी के साथ खा सकते हैं।
Onion
Onion
  • कच्चा प्याज खाने से आपके शरीर को कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स प्राप्त होते हैं, जो आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
  • इसके सेवन से आपकी कमजोर इम्यूनिटी को बूस्ट किया जा सकता है।
  • नियमित रूप से कच्चा प्याज खाने से आप गर्मियों में लू से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
  • यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी हद तक प्रभावी हो सकता है।
  • कच्चा प्याज खाने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त हो सकता है।
  • इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो शरीर की सूजन को कम कर सकता है।
  • अल्जाइमर के खतरों को कम करने के लिए कच्चे प्याज का सेवन करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...