10 आउटफिट से उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर

उर्फी जावेद के 10 ऐसे आउटफिट्स हैं, जिसे पहनकर उर्फी ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया था।


Urfi Javed Outfits: उर्फी जावेद का नाम सुनते ही फैंस के दिमाग में अतरंगी फैशन का ही ख्याल आता है। उर्फी एक ऐसी सेलिब्रिटी है, जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है। लेकिन उन्हें आज तक इस बात से कभी फर्क नहीं पड़ा है। बल्कि वह तो ट्रोलर्स को भी बेहद पॉजिटिविटी के साथ जवाब देना जानती हैं। शायद इसलिए फैंस कहीं ना कहीं उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। आज हम आपको उर्फी जावेद के 10 ऐसे आउटफिट्स दिखाने वाले हैं, जिसे पहनकर उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया था।


उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ब्राइट रेड कलर के इलेक्ट्रिक टेप से एक को- ऑड सेट जैसा ड्रेस पहना हुआ था। उर्फी ड्रेस में काफी बोल्ड और सेक्सी लग रही थी, लेकिन उनका यह लुक काफी रिस्की भरा था, क्योंकि टेप निकालते समय उर्फी को काफी ज्यादा दर्द भी हुआ होगा।

हम सभी अपने फोन्स के साथ काफी ज्यादा जुड़ाव रखते हैं। लोग नए कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए स्मार्टफोन का काफी इस्तेमाल भी करते हैं। मगर ऊर्फी जावेद तो सभी से एक कदम आगे निकली, उन्होंने दो स्मार्टफोंस की मदद से अपने लिए एक ब्रालेट तक बना लिया है, जिसे उन्होंने एक ब्लू कलर के पेंट सूट के साथ पहना था।

बिकनी पहन कर उर्फी ने कराया फोटोशूट

ऊर्फी जावेद काफी जुगाड़ू है, यह बात तो हम सभी जानते हैं। पिछले दिनों उर्फी ने रंगीन पत्थरों से अपने लिए एक बिकिनी टॉप और मिनी स्कर्ट बनाई थी, जिसे पहनकर उन्होंने एक फोटोशूट कराया था। उर्फी इस अनोखे ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थी।

लड़कियां पंखों को हेयर एक्सेसरी के रूप में इस्तेमाल करती हैं, लेकिन हमारी उर्फी जावेद ने तो चिड़िया के पंखों का ही एक शानदार ड्रेस बना लिया। दरअसल, उर्फी ने नीले रंग के पंखों से अपने लिए एक छोटी टॉप बनाई है। उर्फी ने इस यूनिक टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहना था।

उर्फी जावेद ने पिछले दिनों एक ऐसी तस्वीरें शेयर की थी, जिसे देखकर फैंस चौक गए थे। दरअसल, उर्फी ने अपनी लंबी चोटी से पूरे बॉडी को कवर कर रखा था। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की स्कर्ट भी पहनी थी। उर्फी का ये ड्रेस काफी ज्यादा यूनिक था।

ब्रालेट में उर्फी ने ढाया कहर

उर्फी जावेद को डिस्कों जाना बेहद पसंद है। साथ ही उन्हें ऐसे आउटफिट भी पहनना पसंद है। इसलिए उर्फी ने डिस्को की सजावट से अपने लिए एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार ड्रेसेस बनाई हैं। उनके यह ड्रेस काफी ज्यादा रिवीलिंग होते हैं, जो फैंस को काफी दिलचस्प लगते हैं।

उर्फी का एक स्टाइल काफी चर्चा में था, जब उन्होंने दो फेक हाथों का इस्तेमाल करके अपने ब्रेस्ट को छुपाने की कोशिश की थी। उर्फी का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था और इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर ने भी उनकी तारीफ की थी।

ऊर्फी जावेद ने पिछले दिनों ब्रालेट पहना था। उन्होंने अपनी ब्लू ब्रा को व्हाइट कलर के मेश टॉप के साथ टीमअप किया था। इसमें वह गॉर्जियस लग रही थी।

उर्फी जावेद ने पिछले दिनों अपने लुक से फैंस को हैरान कर दिया था। जब उन्होंने टॉप की जगह फेफड़े पहन रखे थे। उर्फी ने अपने इस नए लुक के जरिए की मैसेज देने की कोशिश की थी कि स्मोकिंग करना हेल्थ के लिए काफी बुरा होता हैं।

अपनी तस्वीरों से उर्फी जावेद ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। उर्फी ने ब्लैक आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने ट्रांसपेरेंट रिविलिंग टॉप पहनी थी, जिसमें एक साथ कई कट थे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...