Dream Girl 2: अपनी आवाज और अंदाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली ‘ड्रीम गर्ल’ की वापसी फिर से होने वाली है। पूजा जिसने कभी किसी को अपनी बातों से जीने के लिए फिर से प्रेरित किया तो किसी को पहले प्यार का अहसास कराया। यही नहीं इस पूजा की आवाज कशिश ने खुद पूजा बने आयुष्मान के रील पिता को उनके प्यार में पडने में मजबूर कर दिया। ड्रीम गर्ल की वही पूजा बन आयुष्मान खुराना ‘ड्रीम गर्ल 2’ से फिर से पर्दे पर लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।
ड्रीम गर्ल 2 का सेकंड टीज़र
इस बार पूजा रणबीर संग अपना जादू चला रही है। हाल ही में ड्रीम गर्ल २ का दूसरा टीज़र आया है, जिसमे पूजा रणबीर संग बात करती हुई नजर आई। रणबीर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के चलते प्रमोशन कर रहे है। मूवी को प्रोमोट करने का अच्छा तरीका निकाला है।
Dream Girl 2: ड्रीम गर्ल 2 टीज़र
‘हैलो मैं पूजा बोल रही हूं…आप कौन?’ ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर कुछ इस तरह से शुरू हो रहा है। इस टीजर में पूजा अपनी आवाज का जादू बॉलीवुड में तुफान मचा रहे ‘पठान’ पर चला रही हैं। पठान और पूजा की दिल्लगी ने टीजर से ही दर्शकों को दीवाना बना दिया है। वैलेंटाइंस डे के दिन अपने आशिकों के लिए पूजा ने पर्दे पर आने की डेट बता दी है। यही नहीं पठान भी पूजा से मिलने को बेकरार हैं। ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर सामने आ चुका है। इसमें पूजा अपनी दिलकश आवाज में ‘पठान’ से बात करती नजर आ रही हैं।
पठान संग देखने को मिल रही दिल्लगी
टीजर में पठान पूजा से पूछते रहे हैं ‘चार साल बाद तुम्हारी आवाज सुन रहा हूं, कैसी हो तुम।’ पूजा जवाब देती है, ‘पहले से ज्यादा हॉट, क्यूट एंड ब्यूटीफुल।’ पठान कहते हैं, ‘जल्द ही मेरी ‘जवान’ आ रही है, इसका जवाब देते हुए पूजा कहती हैं ‘और जल्द ही मेरी जवानी’। इसपर पठान कहते हैं तुम कब आ रही हो पूजा, पूजा बड़े ही दिलकश अंदाज में कहती हैं 7 को साथ में। पठान अचंभित हो कहते हैं ‘सच्ची तुम 7 को आ रही हो’ इसपर पूजा फ्लर्ट करते हुए कहती हैं स्मूची। जब दर्शकों को टीजर में इतना मसाला देखने को मिल रहा है तो फिल्म में तो पूजा कहर ही ढा देंगी। इस बार पूजा अपने चाहने वालों से जुडेंगी या कोई और ही प्लान है। वे अपनी अदाओं और आवाज से फिल्म में किसी किसी को दीवाना बनाने वाली हैं। इसे जानने के लिए तैयार हो जाइए 7 जुलाई को अपनी ड्रीम गर्ल पूजा से ‘ड्रीम गर्ल 2’ के जरिए मिलने के लिए।
ड्रीम गर्ल में ये स्टार्स आएंगे नजर
ड्रीम गर्ल में पूजा बनने वाले आयुष्मान को इस किरदार में लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस बार भी फिल्म में आयुष्मान खुराना पूजा की ही भूमिका में नजर आएंगे। इस बार उनकी ड्रीम गर्ल की कहानी में उनका साथ देने के लिए मंझे हुए कलाकार उनके साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में अनन्या पांडे, राजपाल यादव, परेश रावल असरानी, विजय राज, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी और मंजोत सिंह जैसे कलाकारों की पूरी टीम फिल्म को मनोरंजक बनाने के लिए जुडी है। ड्रीम गर्ल 2 का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं और एकता कपूर इसकी प्रोड्यूसर हैं। मेकर्स ने इस फिल्म को ड्रीम गर्ल से ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने का प्रयास किया है।