फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ( Dream Girl ) को ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने 5 में से 4 स्टार दिए हैं। वहीं दर्शकों के साथ ही ये फिल्म बॉलीवुड स्टार्स को भी काफी पसंद आ रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट ‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं। ‘ड्रीम गर्ल ( Dream Girl )’ की कहानी, डायरेक्शन और एक्टिंग सभी बहुत ही सिम्पल और मजेदार है।

फिल्म की कहानी :

​’ड्रीम गर्ल’ की कहानी की बात करें तो ये करमवीर सिंह यानी आयुष्मान खुराना की है। आयुष्मान हमेशा राम लीला में सीता का किरदार निभाते हैं। फिल्म में एक्टर अन्नू कपूर ने उनके पिता का किरदार निभाया है जो कि लोन के बोझ तले दबे हैं। वहीं करणवीर का दोस्त है स्माइली यानी मंजोत सिंह। एक दिन अचानक करमवीर को एक ऐड दिखता है, और वह नौकरी के लिए पहुंच जाता है। अब यहां करमवीर को मजबूरन पूजा बनना पड़ता है, और पूजा उस गुप्त फ्रेंडशिप कॉल सेंटर की जान बन जाती है। पूजा के आशिकों की तादाद बढ़ती ही जाती है और यहीं परेशानी भी शुरू होती है। करमवीर की मुलाकात माही यानी नुसरत भरुचा से होती है, और झट मुलाकात तो पट इश्क हो जाता है। वहीं पूजा के प्रेमियों की लिस्ट में माही का भाई महिंदर, शायर पुलिस वाला, एडिटर रोमा, देसी जस्टिन बीबर टोटो और करमवीर के पिता जगजीत शामिल हो चुके होते हैं। अब इस दौरान माही और करमवीर का प्यार परवान चढ़ पाता है या नहीं। यही है फिल्म की कहानी ड्रीम गर्ल।