Dream Girl 2
Dream Girl 2

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के सीक्वल यानि ड्रीम गर्ल-2 की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव हुआ है। 4 साल पहले पूजा की आवाज में लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले आयुष्मान की फिल्म अब 25 अगस्त को पर्दे पर नजर आएगी। एक्टर ने पूजा बन फिल्म की नई रिलीजिंग डेट को लेकर अपडेट दिया है।

पहले फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाले थी लेकिन डेट को बदल दिया गया है। आयुष्मान ने रिलीज डेट में हुए बदलाव को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। ड्रीम गर्ल-2 साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें आयुष्मान ने लड़की की आवाज में लोगों को अपना दीवाना बना लिया था।

अब इस दिन रिलीज होगी ड्रीम गर्ल-2

पोस्ट में आयुष्मान ने ‘पूजा’ बन कहा, ‘मेरे प्रिय आशिकों। 4 साल बाद आपके दिल का टेलीफोन फिर से रिंग-रिंग होगा। अब इसके लिए तैयारी भी तो शानदार धमाकेदार और स्मूची भरी होनी चाहिए ना? तो करो थोड़ा और इंतजार। और भेजते रहिए ढेर सारा प्यार।’ पोस्ट में आगे लिखा है, ‘अब 7 को साथ में नहीं, पूजा की किस ऑन अगस्त पच्चीस!’ आयुष्मान के इस पोस्ट से जाहिर है फिल्म अब 25 अगस्त को रिलीज होगी।

दरअसल, कहा जा रहा है कि फिल्म के वीएफएक्स को और बेहतर बनाने के लिए फिल्म को टाला गया है। ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट की ही तरह दूसरे पार्ट में भी आयुष्मान एक लड़की के गेटउप में ही नजर आएंगे। मेकर्स उनके लुक में कोई कमी नहीं चाहते इसलिए आयुष्मान के लुक को वीएफएक्स के जरिए बेहतर से बेहतरीन करने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं।

नजर आएंगे ये कलाकार

ड्रीम गर्ल में पूजा बनने वाले आयुष्‍मान को इस किरदार में लोगों ने बहुत पसंद किया था। फिल्‍म के सीक्वल में अनन्‍या पांडे, राजपाल यादव, परेश रावल असरानी, विजय राज, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी और मंजोत सिंह जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। ड्रीम गर्ल 2 का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं और एकता कपूर इसकी प्रोड्यूसर हैं। मेकर्स ने इस फिल्‍म को ड्रीम गर्ल से ज्‍यादा एंटरटेनिंग बनाने का प्रयास किया है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...