googlenews
दमदार अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं ये अभिनेत्रियां: Bengali Actress
Bengali Actress

Bengali Actress: बांग्ला सिनेमा कितना समृद्ध रहा है इस बात से हम सभी वाकिफ है। ऐसी न जाने कितनी ही फिल्में हैं जिन्हें श्रेष्ठ सिनेमा की सूचि में रखा गया है।  किसी भी फिल्म में नायक नायिका का योगदान ही उस फिल्म को अच्छा बनाता है। अभिनेत्री और अभिनेता का अभिनय ही फिल्म को उसके उचाईयों पर पहुंचाता है। इस लेख में हम उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे जिनके योगदान से बांग्ला सिनेमा इतना समृद्ध है। अपने अभिनय से इन अभिनेत्रियों ने दर्शकों का मन जीता है यही कारण है कि ये अभिनेत्रियां हर दौर में सम्मानपूर्वक याद की जायेंगी।

यह भी देखे-टीवी की संस्कारी बहू श्रद्धा आर्या रियल लाइफ में दिखती हैं ऐसी

Bengali Actress- 1) रितुपर्णा सेनगुप्ता

Bengali Actress
Bengali Actress-Rituparna Sengupta

रितुपर्णा सेनगुप्ता एक काबिल अभिनेत्री हैं जिन्होंने बहुत अच्छी फिल्में की या ये कहें कि उन फिल्मों में जान डाल दी ,एक ही बात है।  रितुपर्ना बांग्ला सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है जैसे ‘परोमितार एकदिन’ ये एक बांग्ला फिल्म है जिसमें उनका अभिनय कमाल का है। फिल्म में मुख्य किरदार महिला अभिनेत्रियों के हैं जिसमे उनका अभिनय काबिल ए तारीफ है। इसी तरह मैं , मेरी पत्नी और वो,मोहिनी,प्रकटन और दहन जैसी कई फिल्में हैं जो उनके दमदार अभिनय की गवाही देती हैं।  

2) अपर्णा सेन

Bengali Actress List
Aparna sen

अपर्णा सेन एक सफल निर्देशक, अभिनेत्री के साथ एक काबिल पटकथा लेखिका भी हैं। बांग्ला सिनेमा में उनका बड़ा योगदान है। अपर्णा सेन सत्यजीत रे की फिल्म तीन कन्या से शुरुआत की थी। अरण्य दिन रात्रि, आकाश कुसुम, बक्शो बादल , पिकूर डायरी और तितली जैसी अच्छी फिल्में की। उनकी फिल्म ‘परोमितार एकदिन’ में उनके अभिनय को भुला पाना मुश्किल है। काबिल अभिनेत्री कोंकोणा सेन अपर्णा सेन की बेटी हैं।  

3) स्वस्तिका मुख़र्जी

Bengali Actress Name
Swastika Mukherjee

स्वास्तिका मुख़र्जी बांग्ला सिनेमा की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जिनका अभिनय बेहद सराहनीय है। स्वस्तिका ने कई बांग्ला और हिंदी फिल्मों में काम किया है। ‘बिलु रक्खोश’ , कला , चरित्रहीन , ‘तबे ताई होक’, ब्योमकेश बक्शी और क्रिमिनल जस्टिस जैसी फिल्मों में स्वस्तिका ने काम किया है। ऐसी कई फिल्मों में उनक अभिनय कमाल का है।  हाल ही में आई फिल्म कला में उनके काम को बहुत सराहा गया है। 

4) राइमा सेन

Bengali Actors
Raima Sen

राइमा सेन बेहद परिपक्व अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है फिर चाहे वो फिल्म ‘नौकाडूबी’ की ‘हेमनलिनी’ हो या ‘चोखेरबाली’ की ‘आशालता’ हो उन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है। राइमा न केवल बांग्ला बल्कि हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। चिल्ड्रेन ऑफ़ वार , द जैपनीस वाइफ, द्वितीयो पुरुष , जैसी बहुत सी फिल्में हैं जिसमे राइमा का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलता है। 

5) कोंकणा सेन शर्मा 

actress name
Konkona Sen

कोंकणा सेन शर्मा ने न केवल बंगाली बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अच्छा काम किया है। कोंकणा का अभिनय दर्शक के मन पर अपनी छाप छोड़ देता है।  कोंकणा की फिल्म कादंबरी देवी को ही याद कीजिये वो सरल स्वभाव वाली कादंबरी अपनी छाप मन पर छोड़ देती हैं। इस किरदार को कोंकणा ने बखूबी निभाया। इसी तरह तितली , शाजारूर कांता , गोयनार बक्शो , वेक उप सिड , लक बाय चांस , ओमकारा , लाइफ इन अ मेट्रो , तलवार जैसी कई फिल्में हैं जिनमें कोंकणा का बेहद अच्छा काम देखने मिलता है। 

Leave a comment