TJMM Movie reviews
फिल्म ‘तू झूठी मै मक्कार’ दर्शकों पर अपना जादू चला चुकी है . लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी में मॉडर्न युवा और परिवार के बीच तालमेल देखने मिलता है . फिल्म एक प्यारी लव स्टोरी पर है जिसमे भरपूर कॉमेडी है . इस कहानी में श्रद्धा और रणबीर टाइम पास के लिए रिश्ते में जुड़ते हैं और उनका ये रिश्ता सीरियस हो जाता है . अपने प्यार और परिवार के बीच रिश्ता संभालने में मिक्की यानि रणबीर को दिक्कते आती हैं क्योंकि गर्लफ्रेंड टिम्मी उनके परिवार से बचना चाहती है. फिल्म के अभिनय की बात करें तो अभिनय कमाल का है सभी कलाकार अच्छा काम करते नजर आये हैं . स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव बस्सी ने भी अच्छा अभिनय किया है . फिल्म में कॉमेडी का तड़का है जो देखने में काफी मज़ा आएगा
TJMM Movie: बॉलीवुड गलियारो में हर दिन नई जोड़ियों का आगाज़ होता है, ऐसे में होली के अवसर में नयी जोड़ी के साथ रोमांस का तड़का लगाने आ रहे है रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अभिनित इस फिल्म का नाम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ है। इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। ‘लव रंजन’ अलग तरह के रोमांटिक कहानियों के लिए जाने जाते है। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा’ से दर्शको के दिल में जगह बनाई है। अब देखना होगा की फैंस को यह मूवी कितनी पसंद आती है.
तू झूठी मैं मक्कार मूवी का ट्रेलर आ गया है। ट्रेलर में श्रद्धा का बोल्ड अंदाज़ देखने को मिल रहा है और वही रणबीर कपूर का आशिक़ाना अंदाज़ मूवी के ट्रेलर में देखने को मिला। श्रद्धा का ये बोल्ड लुक दर्शको को काफी पसंद आ रहा है। अब देखना होगा की मूवी दर्शको के दिल में कितनी जगह बनती है।
TJMM Movie: टाइटल का हुआ अनाउंसमेंट
फिल्म का टीज़र देखकर ही फैंस काफी खुश नजर का रहे है। फैंस को मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म ८ मार्च २०२३ को होली के मौके पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएगे।
Movie Overview
Film Name | Tu Jhoothi Main Makkaar |
Production Name | Luv Films, T-Series Films |
Produced By | Luv Ranjan, Ankur Garg, Bhushan Kumar and Krishan Kumar |
Directed By | Luv Ranjan |
Language | Hindi |
Movie Type | Comedy, Romance |
Release Date | 8 March 2023 |
Music By | Pritam |
Lead Cast | Ranbir Kapoor, Shraddha Kapoor, Boney Kapoor, Dimple Kapadia, others |