Jigra Teaser : हाल ही में आलिया ने हॉलीवुड की फ़िल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में एक्शन के साथ अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को लुभाया। तो वहीं टिपिकल बॉलीवुड मसाला फिल्म रॉकी और रानी में बेबाक बिंदास लड़की के किरदार के साथ अपने लुक्स से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। भले ही आलिया और करण के संबंधों को लेकर चर्चा रहती है कि उन्हें धर्मा प्रोडक्शन में फेवरेटिज्म की वजह से काम मिलता है। लेकिन इस बात से आलिया और करण दोनों पर ही काई असर नहीं होता। दोनों इस तरह की बातों को दरकिनार कर अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए साथ काम करने को तैयार रहते हैं। ऐसे ही एक प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट धर्मा प्रोडक्शन ने की है। जल्द ही आलिया के साथ धर्मा प्रोडक्शन ‘जिगरा’ फ़िल्म शुरू करने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस फ़िल्म में आलिया एक्शन करती नजर आने वाली हैं।
एक्टिंग के साथ निर्माता बनेंगी आलिया
इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आलिए ने भावुक पोस्ट भी साझाा किया है। उन्होंने लिखा है कि धर्मा प्रोडक्शन के साथ एक्टिंग में डेब्यू करने से लेकर आज उनके साथ फिल्म निर्माण करने के बीच ऐसा लग रहा है कि जैसा मैं एक चक्र पूरा कर फिर वहीं वापस आ गई हूं जहां से शुरूआत की थी। आगे अपनी भावानाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा कि ‘हर दिन एक अलग रोमांच, चुनौती और थोड़ा डराने वाली भावनाओं से भरा था… न केवल अभिनेता के रूप में बल्कि निर्माता के तौर पर भी हम इस फिल्म को पर्दे पर जवंत करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके बारे में आगे शेअर करने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती।’ आपके सामने पेश कर रही हूं # जिगरा जिसे प्रतिभाशाली वासन बाला निर्देशित करने वाले हैं।
फिल्म का मोशन टीजर काफी प्रभावशाली है। आलिया के वॉइस ओवर के साथ उनकी एक एनीमेटेड फोटो दिखाई जा रही है। टीजर में आलिया कहती हैं कि देख मुझे मेरी राखी पहनता है न तू, तू मेरे प्रोटेक्शन में है। तुझे मैं कभी भी कुछ नहीं होने दूंगी। इस पहली झलक से लग रहा है कि आलिया एक दमदार किरदार में फिर से दर्शकों के सामने आने वाली हैं। इस बार वे दुनिया की इस सोच की भाई बहन की रक्षा करता है से अलग अपने भाई की रक्षा करती नजर आएंगी।
फिल्म 2024 में होगी रिलीज
इस फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। फिलम निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा ‘मेरी जिगरा की वापसी। वसन बाला के निर्देशन में बन रही असाधारण कहानी को लेकर आ रही हैं एक बार फिर आलिया भट्ट। अटूट प्रेम और साहस की कहानी।’ 27 सितम्बर 2024 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज। आने वाले दिनों में आलिया कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं। संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा और हीरा मंडी वेब सीरीज के आलावा वे धर्मा प्रोडक्शन की एक और फिल्म तख्त में नजर आएंगी।