Blush on Face
Blush on Face
Blush on Face: ब्लश लगाना कोई मुश्किल नहीं है, लेकिन लगाने के टिप्स को जानना जरूरी है। अगर स्किन टोन के मुताबिक सही शेड्स चुने जाएं तो यह चेहरे को और खूबसूरत और चेहरे पर ग्लो ला देता है। ब्लशर एक तरह का हाइलाइटर होता है जो चेहरे को ब्राइट लुक देता है।

ब्लश टाइप चुनें

ब्लश का चयन करते समय यह ध्यान रखें कि आपके चेहरे के टोन, प्रकार, और रंग पर सूट करे। कई ब्लश के शेड आपके फेस के बनावट, रंग और चेहरे के आकार के आधार पर उपलब्ध हैं। जेल और पाउडर ब्लश ऑयली त्वचा के लिए पूरी तरह से अनुकूल हैं जबकि ब्लश क्रीम ड्राई त्वचा के लिए अच्छे हैं। यदि आपकी स्किन कलर पीला है, तो एक गुलाबी रंग का ब्लश आदर्श है, जबकि आपकी स्किन टोन डार्क है, तो बहुत हल्का रंग का ब्लश इस्तेमाल करें।

ब्रश का सही चुनाव करें

ब्लशर को पूरी तरह से लगाने के लिए, सही ब्रश चुनना बहुत महत्वपूर्ण है। कॉस्मेटिक स्टोर से बढ़िया ब्रिसल ब्रश लें, जो विशेष रूप से ब्लश लगाने के लिए बनाया गया हो। पाउडर पफ्स और कॉटन वूल बॉल्स के इस्तेमाल से बचें क्योंकि ये ब्लश कलर के साथ अच्छे से मिक्स नहीं होते हैं।

ब्लश कैसे लगाएं

  • टैंड स्किन : ऑरेंज, मैरून, पीच व कोरल
  • फेयर स्किन के लिए : पिंक, पीच, बेज
  • साफ लूज पाउडर ब्रश से ब्लश को अच्छी तरह ब्लेंड करें।
  • ब्लशर का सही शेड चुनना महत्वपूर्ण होता है। यह ध्यान रखिए कि दिन के लिए अलग और रात के लिए दूसरा शेड चुनें। दिन के समय पीच और बेबी पिंक का इस्तेमाल करें।
  • ब्लश और ब्रश के सही चुनाव के बाद, सबसे बड़ी चुनौती सामने आती है कि ब्लशर को कैसे लगाया जाए। अगर आपको सही तरीके से ब्लशर को लगाना है तो स्टेप बाए स्टेप को फॉलो करें।
  • सबसे पहले चेहरे का पूरा मेकअप कर लें। फिर चीक्स पर अपनी स्किन टोन के अनुसार ब्लशर के 2-3 स्ट्रोक लगाएं।
  • रोजी टोंस ब्लशर इस्तेमाल करें क्योंकि इसे लगाने से नैचरल लुक आता है।
  • चीक्स को भीतर की तरफ और नीचे से ऊपर की दिशा में चीक बोन पर ब्लश लगाएं।
  • डार्क स्किन : ब्राउन, प्लम और ब्रॉन्ज
  • येलो स्किन टोन : वार्म ब्राउन, वार्म पिंक व आमंड

ये भी पढ़ें

अगर मेकअप के बाद दिखती है स्किन धब्बेदार, तो अपनाएं ये टिप्स

नेचुरल आई मेकअप ट्यूटोरियल स्टेप बाए स्टेप

जैसी शेप वैसा मेकअप

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।