Cream Blushes For Brides : हम जानते हैं, सभी महिलाओं और लड़कियों को ब्लश करना पसंद होता है। ऐसे में बात खासकर नई ब्राइड्स की करें तो उनका छोटी-छोटी बातों पर ब्लश करना मुस्कुराना और ग्लो करना तो बनता है। यूं तो ब्राइड्स को ब्लश करवाना उनके पार्टनर का काम होता है। लेकिन, इसके अलावा एक्स्ट्रा ग्लो और ब्लश के लिए थोड़ा मेकअप भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आजकल अधिकतर मेकअप ट्रेंड्स में ब्लश काफी पॉपुलर और ऑन डिमांड है। अगर आप भी इस साल ब्राइड बनने वाली हैं, तो आपको बता दें आपकी मेकअप किट में क्रीम ब्लश होना जरूर चाहिए। क्योंकि अन्य ब्लश के मुकाबले क्रीम ब्लश का फॉर्मूला ज्यादा कंफर्टेबल और नेचुरल होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए मार्केट में उपलब्ध टॉप क्रीम ब्लश लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपनी खास ब्राइडल मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं।
Also Read : स्टेप बाई स्टेप गाइड से पता करें स्किन के हिसाब से कैसे चुनें सही प्राइमर: Choose Primer For Your Skin Types
2024 ब्राइडल मेकअप किट के लिए टॉप 10 क्रीम ब्लश आइडियाज : Best Cream Blushes For Brides
लक्मे 9 टू 5 पावर प्ले वेल्वेट क्रीम ब्लश
9 टू 5 पावर प्ले वेल्वेट क्रीम ब्लश लक्मे के सभी मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह बेहतरीन है। ये ब्लश बेहद खूबसूरत बटरी टेक्चर के साथ नेचुरल फिनिश और ग्लो देता है। आप भी अपनी ब्राइडल मेकअप किट में लक्मे 9 टू 5 क्रीम ब्लश को शामिल कर सकती हैं।
ब्लू हेवन पॉप एंड ग्लो क्रीम ब्लश

अगर आप अपनी ब्राइडल मेकअप किट के लिए कोई लिमिटेड बजट लेकर चल रही हैं। तो ब्लू हेवन का पॉप एंड ग्लो ब्लश आपके लिए बेस्ट एफोर्डेबल ऑप्शन हो सकता है। ये ब्लश नेचुरल और ड्यूई फिनिश के साथ बजट फ्रेंडली भी है।
इनसाइट कॉस्मेटिक्स ब्लशर
इनसाइट कॉस्मेटिक्स क्रीम ब्लशर आजकल मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ता और टिकाऊ ब्रांड है। अगर आप कम से कम बजट में टॉप क्वालिटी क्रीम ब्लश चुनना चाहती हैं, तो इनसाइट कॉस्मेटिक का ये क्रीम ब्लश जरूर ट्राई कर सकती हैं।
मेकअप रिवॉल्यूशन सुपर ड्यूई ब्लशर

न्यू ब्राइड्स को अपने लिए मेकअप किट तैयार करते समय हाई पिग्मेंटेड और लॉन्ग लास्टिंग प्रोड्यूट्स चुनने चाहिए। ऐसे में अगर आप लॉन्ग लास्टिंग और पिगमेंटेड ब्लश की तलाश में हैं, तो मेकअप रिवॉल्यूशन का सुपर ड्यूई लिक्विड ब्लशर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
ई. एल. एफ कॉस्मेटिक्स ब्लश
मीडियम बजट रेंज के लिए ई. एल. एफ कॉस्मेटिक्स ब्लश सबसे खूबसूरत और बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। ये ब्लश सुपर लाइटवेट होने के साथ साथ चेहरे पर नेचुरल महसूस होता है और चेहरा ग्लोइंग नजर आता है।
शुगर फेस fwd ब्लश स्टिक

सुपर मेट फिनिश के साथ शुगर कॉस्मेटिक्स का ये बेहतरीन पिगमेंटेड और ब्लश ऑयली स्किन टाइप गर्ल्स का बेस्ट फ्रेंड हो सकता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप बेझिझक शुगर फेस fwd ब्लश स्टिक को अपने लिए चुन सकती हैं।
स्विस ब्यूटी लुमी मेट फिनिश ब्लश
स्विस ब्यूटी के सभी मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह ये लुमी मेट फिनिश वाला बेहतरीन ब्लश भी काफी किफायती है। आप भी अपनी ब्राइडल किट के लिए ट्रैवल और बजट फ्रेंडली ब्लश की तलाश में हैं, तो स्विस ब्यूटी का चिक इट अप लुमी मेट फिनिश ब्लश ट्राई कर सकती हैं।
लव चाइल्ड बाय मसाबा गुप्ता

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के हाल ही में लॉन्च हुए मेकअप प्रोडक्ट्स मार्केट में काफी पॉपुलर हैं।
आप भी अपनी वेडिंग मेकअप किट में मीडियम बजट के साथ सुपर हाइड्रेटिंग और क्यूट ब्लश शामिल करना चाहती हैं। तो लव चाइल्ड बाय मसाबा गुप्ता का क्रीम ब्लश ट्राई कर सकती हैं।
के ब्यूटी क्रीम ब्लश
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के ब्रांड के ब्यूटी का ये मीडियम रेंज बजट वाला क्रीम ब्लश मार्केट के सबसे वायरल और पसंदीदा क्रीम ब्लशेज में से एक है। आप भी अपनी मेकअप किट के लिए बेस्ट क्रीम ब्लश चुनना चाहती हैं, तो ये सुपर ब्लेंडेबल और पिगमेंटेड ब्लश चुन सकती हैं।
पिक्सी ऑन द ग्लो क्रीम ब्लश

अगर आपका बजट अच्छा है और आप अपने मेकअप और नो मेकअप लुक्स सभी में नेचुरल और खूबसूरत कलर ऐड करना चाहती हैं। तो पिक्सी ऑन द ग्लो क्रीम ब्लश जरूर ट्राई कर सकती हैं। आजकल अधिकतर मेकअप इनफ्लुएंसर्स भी पिक्सी क्रीम ब्लश को इस्तेमाल और दूसरों को रिकमेंड भी करते हैं।
