indian wedding rituals
budget friendly wedding ideas

Overview:

भारत में वेडिंग इंडस्ट्री साल 2024 में करीब 67 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं हर साल इसमें 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि भी हो रही है। द कॉन्फ्रेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार भारत में इस साल नवंबर से दिसंबर के बीच करीब 45 लाख शादियां से 6 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा का व्यापार होने की संभावना है।

Budget Friendly Wedding Ideas: भारत में शादी 16 संस्कारों में से सबसे बड़ा और महंगा संस्कार माना जाता है। बेटा हो या बेटी हर माता-पिता अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी शादी में लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। यही कारण है कि भारत में वेडिंग इंडस्ट्री साल 2024 में करीब 67 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं हर साल इसमें 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि भी हो रही है। द कॉन्फ्रेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार भारत में इस साल नवंबर से दिसंबर के बीच करीब 45 लाख शादियां से 6 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा का व्यापार होने की संभावना है। ऐसे में यह बात साफ है कि देश का कोई भी आय वर्ग क्यों न हो, वो अपने बजट से ज्यादा रुपए बच्चों की शादियों में लगाता है। हालांकि कई बार इसके कारण उन्हें कर्ज तक लेना पड़ता है। लेकिन शादी के इस मोटे खर्च को आप आसान तरीकों से कम कर सकते हैं। साथ ही अपनी ड्रीम वेडिंग को भरपूर एंजॉय भी कर पाएंगे।

1. घर पर करें प्री वेडिंग फंक्शन

Budget Friendly Wedding Ideas
These days, pre-wedding functions like Haldi, Mehndi etc are also celebrated with great pomp and show.Wedding Decor Items

इन दिनों प्री वेडिंग फंक्शन यानी हल्दी, मेहंदी आदि भी बहुत ही धूमधाम से मनाएं जाते हैं। लेकिन इन छोटे-छोटे फंक्शन में भी लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। इसलिए ऐसे सभी फंक्शन आप अपने घर पर अरेंज करवा सकते हैं। इसके लिए आप एक वेडिंग प्लानर को चुनें और उसे अपना बजट बताएं। वह आपकी पसंद और बजट के अनुसार डेकोरेशन और फूड का इंतजाम कर सकते हैं। फंक्शन में अपने करीबी रिश्तेदारों व दोस्तों को बुलाएं और भरपूर एंजॉय करें। ऐसा करके आप वेन्यू के लाखों रुपए बचा सकते हैं।

2. वेडिंग मेन्यू चुनें समझदारी से

शादी में वेडिंग मेन्यू पर भी मोटा खर्च होता है। आजकल लाखों रुपए सिर्फ वेन्यू बुकिंग में ही लग जाते हैं। यह बात सही है कि एक रॉयल वेडिंग वेन्यू का इंप्रेशन ही अलग होता है। लेकिन यकीन मानिए आप एक बजट फ्रेंडली वेडिंग मेन्यू बुक करके उसमें शानदार डेकोरेशन करवाकर भी अपने खास दिन को और भी खास बना सकते हैं। आप सामुदायिक केंद्रों, सोसायटी बैंकेट हॉल जैसे विकल्प चुनें। इनमें अपनी पसंद के अनुसार डेकोरेशन करवाएं।

3. ब्राइडल वियर में भी करें बचत

हल्दी से लेकर मेहंदी, संगीत से लेकर शादी, रिसेप्शन तक ब्राइडल वियर पर काफी मोटा खर्च हो जाता है। वहीं इन दिनों दुल्हे भी अपने आउटफिट्स पर भरपूर खर्चा करते हैं। आखिर यह दिन सभी की जिंदगी में एक ही बार आता है, इसलिए इनमें खास दिखना तो बनता भी है। लेकिन इस चक्कर में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। चिंता की बात यह है कि ये आउटफिट्स फिर वापस आपके काम भी नहीं आ पाते। ऐसे में ब्राइडल और ग्रूम वियर अच्छा चुनें लेकिन बजट फ्रेंडली विकल्पों में। आप होलसेल मार्केट से शॉपिंग करें। बड़े डिजाइनर्स के लेबल पर जाने की जगह लोकल डिजाइनर्स पर विश्वास करें। यकीन मानिए यहां भी आप निराश नहीं होंगे। इन दिनों लोकल डिजाइनर्स भी एक से बढ़कर एक इनोवेशन कर रहे हैं। इससे आप अपने स्पेशल दिन पर वाकई स्पेशल दिखेंगे।

4. खान-पान पर दें ध्यान

किसी भी शादी में दुल्हन और दूल्हे के आउटफिट्स, वेन्यू, डेकोरेशन आदि से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है खाना। एक बार को शादी में आए गेस्ट सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन वे शादी के खाने का स्वाद हमेशा याद रखते हैं। इसलिए शादी के मैन्यू में कंजूसी न करें, लेकिन समझदारी जरूर दिखाएं। भोजन और पेय पदार्थों में जरूरत से ज्यादा खर्च न करें। यानी आपका मेन्यू इतना ही बड़ा होना चाहिए कि लोग उसे एंजॉय कर सकें। कई बार जरूरत से ज्यादा आइटम आपकी दावत का मजा खराब भी कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप लोकल फूड को भी प्रमोट करें, जैसे-राजस्थानी फूड स्टॉल, पंजाबी फूड स्टॉल, गुजराती फूड स्टॉल आदि लोग काफी पसंद करते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...