Social Media Cross Messaging: दुनियाभर में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इन दोनों प्लेटफार्म या इनमें से किसी एक प्लेटफार्म के यूजर्स हैं तो आपके लिए एक चिंताजनक खबर है। दरअसल, मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर क्रॉस मैसेजिंग की सुविधा को बंद करने जा रही है। मेटा के इस बदलाव के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम का यूजर्स का चैट एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदल जाएगा। इस अपडेट के आने के बाद क्या-क्या बदलाव होंगे आइए जानते हैं।
मेटा द्वारा तीन साल पहले दी गई सुविधा के अनुसार, इंस्टाग्राम के यूजर्स फेसबुक मैंसेजर और फेसबुक के यूजर्स इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज कर पा रहे हैं। लेकिन, अपडेट के मुताबिक जल्द ही क्रॉस एप मैसेजिंग की इस सुविधा को बंद कर दिया जाएगा। यूजर्स को इस संबंध में अलर्ट भी मिलने लगे हैं।
Also read : फेसबुक पासवर्ड चेंज: फेसबुक पर अपना पासवर्ड कैसे बदलें?
पुरानी चैट पर नहीं पड़ेगा असर

अपडेट के अनुसार, यूजर्स इंस्टाग्राम से फेसबुक पर चैट नहीं कर पाएंगे, लेकिन आपकी पुरानी चैट पूरी तरह से सेफ रहेगी। हालांकि आप इस चैट को देख सकते हैं पर उसपर रिप्लाई या रिएक्ट नहीं कर सकते। यदि आप किसी नए यूजर्स के साथ चैट करना चाहते हैं तो आपको इंस्टा मैसेंजर या फेसबुक मैसेंजर पर स्विच करना होगा।
यूजर्स को मिल रहे अलर्ट में क्या है खास

अलर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, क्रॉस मैसेजिंग की सुविधा दिसंबर के मध्य तक बंद कर दी जाएगी। हालांकि सर्विस बंद होने के बाद भी यूजर्स अपनी पुरानी चैट को देख और पढ़ तो पाएंगे लेकिन उसपर रिप्लाई नहीं कर सकते। मेटा ने साल 2020 में इंस्टाग्राम के लिए मैसेंजर सपोर्ट पेश किया था, जिससे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के बीच क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म मैसेजिंग शुरू हो गई थी। अब तीन साल बाद कंपनी इस सुविधा को बंद करने जा रही है।
